काम्या पंजाबी दुकान पर ही छोड़ आई 1 लाख रुपये, गोलगप्पे के स्टाल पर अभिनेत्री से हुई गलती

काम्या पंजाबी दुकान पर ही छोड़ आई 1 लाख रुपये, गोलगप्पे के स्टाल पर अभिनेत्री से हुई गलती

इन दिनों सेलीब्रिटी गोलगप्पे खाते हुए खूब स्पाट किए जा रहे हैं. कुछ समय पहले रुबीन दिलक अपनी फैमिली के साथ पानी पूरी के चटकारे लेते हुए दिखाई दी थी. फिर अभी लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर रिलीज इवेंट के बाद आमिर खान भी पुचके के लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए थे. अब काम्या पंजाबी की भी कुछ ऐसी ही फोटो सामने आई है. लेकिन इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण वो परेशान हो गई.

काम्या जिस गोलगप्पे की दुकान पर थी वहां उन्होंने एक लाख रुपये का लिफाफा रख दिया जिसे उठाना भूल गई. ETIMES से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं संडे को इवेंट के लिए इंदौर में थी. मैं जब वापस जा रही थी, मेरे मैनेजर ने कहा कि मैम यहां एक छप्पन दुकान है जो बढिया पानी पूरी खिलाता है. इंदौर तो वैसे भी चाट के लिए पसंद है.

कहा कि इस दौरान मेरे पास एक लिफाफा था. उसमें करीब 1 लाख रुपये का कैश था. मैंने वहां टेबल पर किनारे रख दिया और गोलगप्पे खाने में मशगूल हो गई. लेकिन खाने और फोटो लेने में इतना बिजी हो गई अपना वो लिफाफा भूल गई. काम्या के मुताबिक जब वो होटल में पहुंची. तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उनके पास तो वो है ही नहीं. इस दौरान उन्हें याद आया कि वो उसे पानी पूरी की दुकान पर ही छोड़ आई है, उन्होंने आगे कहा कि मेरा मैनेजर वहां पहुंचा, मैं इधर एकदम परेशान थी.

बस यही मैं उम्मीद कर रही थी कि बस उसे मिल जाए. मन ही मन मैं सोच रही थी कि अगर मिल जाएगा तो मुझे अपनी किस्मत का शुक्रिया अदा करना होगा. क्योंकि वो बेहद भीड़भाड़ जगह वाली थी. खैर जब मेरा मैनेजर वहां पहुंचा, तो वो उसे पैकेट उसी जगह पर मिला. जहां हमने छोडा था.

उन्होंने फिर पानी पूरी स्टाल के मालिक दिनेश गुर्जर से बात की और उनसे वो लिया और तब आए. मैं बहुत ज्यादा सकपका गई थी. मुझे नहीं पता कि मैं कैसे रिएक्ट करती क्योंकि मुझे इस बात का यकीन था कि हमें वो वहां नहीं मिलेगा.मुझे लगता है कि इंदौर के लोग वास्तव में अच्छे है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *