कमला नेगी: बाइक से लेकर जेसीबी के टायर पंचर को चुटकियों में जोड़ने वालीं ‘टायर डॉक्टर’ से मिलिए

कमला नेगी: बाइक से लेकर जेसीबी के टायर पंचर को चुटकियों में जोड़ने वालीं ‘टायर डॉक्टर’ से मिलिए

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं. हमने कम ही महिलाओं को टायर पंचर जोड़ते हुए देखा होगा. लेकिन नैनीताल की एक महिला ये सब काम कर लेती है.हम बात कर रहे हैं 54 वर्षीय कमला नेगी की, जो पिछले 15 साल से छोटे से लेकर बड़े वाहनों के टायर पंचर जोड़ कर मिसाल बनी हुई हैं. उनके कामों के लिए उन्हें लोग ‘आयरन लेडी’ के नाम से बुलाते हैं.

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक ओड़ाखान की रहने वाली कमला नेगी टायर पंचर के साथ बाइक और कार की सर्विसिंग भी करती हैं. उनकी रामगढ़-मुक्तेश्वर मार्ग पर एक दुकान है. जहां कमला पुरुषों को आईना दिखाते हुए महिलाओं को प्रेरित करने का काम कर रही हैं. स्थानीय लोगों के अलावा वह पर्यटकों के वाहनों का भी पंचर वो जोड़ती है. क्योंकि उनकी दुकान के लगभग 25 किमी रेंज में कोई पंचर की दुकान भी नहीं है.

शुरुआत में कमला नेगी को लोग ताने मारते थे. तरह तरह की फब्तियां कसते थे. लेकिन वो अपने काम पर फोकस करने के अलावा उन पर ध्यान नहीं दिया. आज सप्ताह के सातों दिन वह काम करती हैं. उनका घर भी दुकान के पास में ही है. जिसकी वजह से इमरजेंसी में भी वह लोगों की मदद करती हैं.

Related articles