fbpx

विनायक पर खूब प्यार लुटाती दिखेगी काकू, बेटे को पाने के सारे रास्ते सई के होंगे बंद

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

सीरियल गुम है किसी के प्यार की कहानी के अंदर जो ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं वो लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करने में जुटे हुए हैं। सीरियल के अंदर आज दिखाया जाएगा कि पाखी को सई से बचाकर विराट अब चव्हाण परिवार में उनसे वियानक के साथ ले आएगा। वहीं सई इस बात को लेकर रोते हुए दिखाई देगी कि विराट ने पाखी का साथ देकर उसे विनायक से दूर कर दिया है। वहीं, चव्हाण परिवार में विनायक के वापस लौटने पर सभी लोग खुश तो होंगे लेकिन वो पाखी से काफी नाराज होते हुए दिखाई देंगे। लेकिन विराट पाखी को कुछ भी कहने से सभी घरवालों को रोक देगा। वहीं, काकू भी खुलकर अपने लाडले पर प्यार जताते हुए दिखाई देगी।

सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि जब विनायक सोने वाला होगा तभी चव्हाण परिवार के सभी सदस्य एक-एक करके उससे मिलने और देखने के लिए उसके रूम में आते रहेंगे। बाद में पाखी जब विनायको सुला रहे होगी तभी सई का फोन विनायक के फोन पर आएगा और पाखी गुस्से में फोन की तरफ देखकर उसे काट देगी। वहीं, विराट सई को कहेगी बातों को लेकर काफी परेशान होता हुआ दिखाई देगा। वो अपने कार में सुनसान पर जाएगा और वहां प खूब रोएगा।


सीरियल के अंदर सई वकील के पास जाएगी ताकि वो विनायक के लिए केस लड़ सकें। लेकिन वकील वहां पर बताएंगे कि सई का केस इस मामले में पूरी तरह से कमजोर है। ये सुनते ही सई को गहरा सदमा लगेगा। वकील बताएगा कि कानूनी तौर पर वो अपने बच्चे के लिए कोई भी केस नहीं लड़ सकती है। सई के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। वहीं, सीरियल के अंदर विराट को सई, विनायक और सवि का सपना आएगा। सई विराट को सपने में कहेगी कि अभी भी देर नहीं हुई है वो उसके साथ चले। जैसे ही उसकी नींद टूटेगी वो सई का नाम मुस्कुराते हुए लेगा और पाखी ये सभी चीजें देख रही होगी।

Share This Article