Kajol ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, लिखा- ‘मुश्किल वक्त में हूं’
Kajol Quits Instagram: काजोल ने इंस्टाग्राम से अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। साथ ही एक पोस्ट शेयर करते हुए काजोल ने लिखा कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं।
Kajol Quits Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने फैंस को बड़ा झटका देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल काजोल ने अपने इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात कही। एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं अपनी जिंदगी के सबसे कठिन परीक्षणों में से एक का सामना कर रही हूं।” इस पोस्ट को शेयर करते हुए काजोल (Kajol Instagram) ने कैप्शन में लिखा कि मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। काजोल के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस काफी चिंता में हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि काजोल ने आखिर ये फैसला क्यों लिया है?