fbpx

Kajol Shares New Baby Photos On Children’s Day:काजोल ने Children’s Day पर दिखाई दो नए बच्चों की झलक, कहा ‘एक साल पहले दोनों दो किलो के थे’

admin
admin
5 Min Read

Children’s Day 2023 :

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं। ये जोड़ी दो बच्चों- नीसा और युग के पेरेंट्स हैं।

चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने फैंस को अपने दो नए बच्चों से मिलवाया। उन्होंने सभी को चिल्ड्रेन्स डे की शुभकामनाएं दी और अपने इन दो नए बच्चों के बारे में बताया। फैंस ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट किए हैं।

काजोल फिल्म इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में से एक हैं। लोग उन्हें कमाल की अदाकारा होने के अलावा उनके बबली नेचर के लिए भी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली लाइफ से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती हैं।

चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर उन्होंने अपने दो प्यारे बच्चों की फोटो शेयर की, लेकिन ये फोटो नहीं, जो आप समझ रहे हैं। काजोल ने नीसा और युग के साथ नहीं बल्कि किसी और की फोटो की शेयर कर चिल्ड्रेन्स डे की शुभकामनाएं दी हैं।

Children’s Day पर Kajol ने किया ये पोस्ट

फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी त्योहार या इस तरह के डे पर स्टार्स सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करना नहीं भूलते। बाल दिवस के मौके पर उन्होंने फैंस को अपने दो बच्चों की झलक दिखाई।

लेकिन इस फोटो में नीसा और युग नहीं, बल्कि देवगन फैमिली के पेट डॉग्स हैं। काजोल ने उन्हें अपना बेबी कहते हुए स्वीट नोट पोस्ट किया। एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस ने प्यार लुटाया है।

दोनों डॉग्स को बाहों में पकड़े एक्ट्रेस ने फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोनों बच्चों को #happychildrensday…ये दोनों आज से एक साल पहले इतने छोटे थे…दोनों दो किलो के थे…और अब दोनों बड़े हो गए हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) 

फैंस को पसंद आयी Kajol की दरियादिली

बाजीगर‘ एक्ट्रेस के डॉग्स को पालने और उनके केयर करने की बात ने फैंस का दिल छू लिया है। एक ने लिखा, ‘प्लीज इनकी तस्वीरें शेयर करिये, ये कितने क्यूट हैं।’

एक ने कमेंट किया, ‘आप कितनी सुंदर और गॉर्जियस हैं। हमेशा से मेरी क्रश रही हैं।’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘आपका बच्चा बहुत सुंदर है।’

गौरतलब है कि हाल ही में एक्ट्रेस ने फैमिली के साथ दिवाली त्योहार मनाया। उन्होंने इसकी कई तस्वीरें शेयर की थीं। काजोल, अजय और बेटे युग के अलावा मां तनुजा और एक्टर वत्सल सेठ के साथ भी नजर आईं थीं।

Ajay Devgan On Children’s Day :

देशभर में आज 14 नवंबर को बाल दिवस का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदी सिनेमा में भी चिल्ड्रन डे की धूम मची हुई है।

इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने बेटे युग के साथ एक लेटेस्ट फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें और देशवासियों को बाल दिवस की बधाई दी हैं।

Ajay Devgan Latest Pics with Son Yug: 

14 नवंबर यानी आज देशभर में बाल दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य के मौके पर चिल्ड्रन डे मनाया जाता है।

बॉलीवुड में भी बाल दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों में से एक अजय देवगन भी चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

ऐसे में बाल दिवस के मौके पर अजय ने अपने बेटे युग देवगन के साथ एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है और देशवासियों को चिल्ड्रन डे की विशेस दी हैं।

Ajay Devgan ने दीं बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस के खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर फैंस को बधाई दे रहे हैं। इस बीच सिंघम 3 स्टार अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बेटे युग के साथ एक अनसीन फोटो को शेयर किया है।

इस फोटो में आप देख सकते हैं कि अजय और युग एक साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस फोटो के कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा है- ”ये कोई बड़ी परेड नहीं है, बस अपने बेटे के साथ एक छोटी से वॉक है, बाल दिवस की शुभकामनाएं मेरे चैंपियन।” इस तरह से अजय देवगन ने चिल्ड्रन डे के अवसर पर अपने बेटे युग पर जमकर प्यार लुटाया है।

ये भी पढ़ें :

Michael Jackson’s Jacket Auctioned:माइकल जैक्सन की जैकेट हुई इतने में नीलाम, कीमत जानकर उड़ा देंगे होश

Kareena Kapoor’s Dirty Pictures Created Sensation:पटौदी बहू करीना कपूर खान की गंदी तस्वीरें हुई वायरल, एक्ट्रेस की तसवीरों से मची सनसनी

Share This Article