पति अजय देवगन से पहले इस एक्टर को दिल दे बैठी थीं काजोल, कभी नहीं बता पाईं अपनी फीलिंग
Kajol Love Story: एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बी-टाउन में काफी पॉपुलर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय से पहले काजोल किसी और पर दिल हार बैठी थीं, लेकिन उनकी दास्तां पूरी नहीं हो पाई थी.
काजोल ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का दिल एक हीरो के लिए धड़कने लगा था, लेकिन अजय देवगन नहीं कोई और था. इस बात का खुलासा फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने किया था. जो सालों से काजोल के बेस्ट फ्रेंड हैं.
करण ने बताया था कि काजोल अजय देवगन से पहले अक्षय कुमार की दीवानी थीं. एक्टर की एक झलक पाने के लिए काजोल अक्सर मुंबई की गलियों के चक्कर भी लगाती थीं.
करण ने ये भी बताया कि साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिना’ के प्रीमियर में उन्होंने अक्षय को ढूंढने में काजोल की मदद की थी. लेकिन काजोल ने कभी अपनी फिलिंग अक्षय के सामने नहीं रखी.