Kaala Paani Trailer Out: सस्पेंस से भरपूर है आशुतोष-मोना की सीरीज ‘काला पानी’ का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज
Kaala Paani Trailer Out:
एक्ट्रेस मोना सिंह और आशुतोष गोवारिकर की उपकमिंग वेब सीरीज Kaala Paani का ट्रेलर आज जारी हो गया है। इस सीरीज के जरिए आशुतोष ओटीटी की दुनिया में बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह एक सरवाइवल ड्रामा बेस्ड वेब सीरीज होने वाली है जिसमें दोनों ही कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस मोना सिंह अब जल्द ही एक और वेब सीरीज ‘Kaala Paani’ में नजर आने वाली हैं।
आशुतोष गोवारिकर और मोना सिंह की इस सरवाइवल ड्रामा वेब सीरीज का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले इस सीरीज का प्रोमो वीडियो जारी किया गया था, जिसमें इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया था। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
‘Kaala Paani’ का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है। हैरान कर देने वाली यह सीरीज आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी।
इसके ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे लोग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के काला पानी में सर्वाइव करते हैं। इसके साथ ही 2 मिनट 32 सेकंड के ट्रेलर में बेहद दिलचस्प सीन दिखाए गए हैं और यह इसकी कहानी के इर्द-गिर्द रहस्य पैदा करते हैं।
View this post on Instagram
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि द्वीप पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। वहां कुछ गड़बड़ होने से अराजकता फैल जाती है, जिससे अंडमान निकोबार के रहने वाले लोग फंस जाते हैं और इसके बाद वह बाहरी दुनिया से अलग हो जाते हैं।
इसका ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘काला पानी की दीवारें बंद हो रही हैं, यह आपके जीवित रहने के कौशल का टेस्ट करने का समय है’।
लोगों ने कैसा दिया Kaala Paani के ट्रेलर पर रिएक्शन
यूजर इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद अब वह इस पर भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘क्या ट्रेलर है’। एक अन्य ने लिखा ‘इसके लिए बेहद उत्साहित हूं’। कई अन्य लोगों ने भी ट्रेलर की तारीफ की है।
कब रिलीज होगी सीरीज
यह वेब सीरीज 18 अक्टूबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह सीरीज समीर सक्सेना और अमित गोलानी के डायरेक्शन में बनी है।
इस सीरीज में मोना सिंह के साथ आशुतोष गोवारिकर, आरूशी शर्मा, अमेय वाघ, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
सर्वाइवल पर बेस्ड होगी सीरीज
कालापानी का ट्रेलर उन लोगों की यात्रा की एक झलक दिखाता है जो खुद को मुख्य भूमि से दूर द्वीपों पर फंसा हुआ पाते हैं, जिनके पास तत्काल मदद नहीं होती है.
क्या इस भयानक सिचुएशन से वे कभी निकल पाएंगे और क्या वे काला पानी से भागने में सफल होंगे? इन सब सवालों को ट्रेलर ने फिल्म के लिए छोड़ा है.
काला पानी में एक्ट्रेस मोना सिंह, डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और आरुषि शर्मा के साथ ही अमेय वाघ, सुकांत गोयल, विकास कुमार, राधिका मेहरोत्रा, चिन्मय मंडलेकर और पूर्णिमा इंद्रजीत अभिनीत भी सीरीज में इंपॉर्टेंट रोल प्ले कर रहे हैं.
पार्टी के बाद झूमती नजर आईं अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन, वायरल हुआ वीडियो…
India’s Best Dancer 3: समर्पण लामा बने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के विनर, मिली लाखों की प्राइज मनी