Juhi Babbar: राज बब्बर नहीं चाहते थे कि बेटी फिल्मों में आए, लेकिन फिर माने तो इस शर्त पर…
Raj Babbar: एक्टर राज बब्बर का पूरा परिवार एक्टिंग से जुड़ा हुआ है. बेटे प्रतीक (Pratik Babbar) अब भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. लेकिन राज बब्बर की बेटी जूही ने फिल्मों में ज्यादा लंबी पारी नहीं खेली. वास्तव में राज बब्बर बेटी के फिल्मों में आने के खिलाफ थे, परंतु बाद में माने. वह भी इस शर्त पर…
Sonu Nigam: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने अपने परिवार की बेटियों को फिल्मों में काम करने से रोका. या फिर रोकना चाहा. इंडस्ट्री का नंबर 1 परिवार कहलाने वाले कपूर खानदान की बेटियां और बहुएं लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहीं. हालांकि समय के साथ हालात और सोच बदली. ऐसे ही बॉलीवुड सितारों में शामिल राज बब्बर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी जूही बब्बर (Juhi Babbar) फिल्मी दुनिया में कदम रखें. परंतु जूही एक्टर थीं. उनकी मां नादिरा बब्बर (Nadira Babbar) रंगमंच की बड़े अभिनेत्री और निर्देशक हैं. ऐसे में आखिरकार राज बब्बर को बेटी की जिद के आगे झुकना पड़ा, परंतु उन्होंने एक शर्त रखी.