fbpx

JR NTR: जूनियर एनटीआर ने अपने जबरा फैन श्याम की संदिग्ध मौत पर किया रिएक्ट, कहा- जांच करने का अनुरोध करता हूं

JR NTR: जूनियर एनटीआर ने अपने जबरा फैन श्याम की संदिग्ध मौत पर किया रिएक्ट, कहा- जांच करने का अनुरोध करता हूं

नई दिल्ली। कोई स्टार कैसे बनता हैं अपने फैंस के बदौलत और यही कारम हैं कि जितना फैंस अपने फेवरेट सितारों को सपोर्ट करते हैं उसी तरह फैंस भी उन्हें खुश करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करते हैं और उनका धन्यवाद करना भी कभी नहीं भूलते हैं। कई बार अगर किसी फैंस का बर्थडे होता हैं तो एक्टर अपने सितारों को विश करते हैं तो कभी उनके दुख में उनकी मदद भी करते हैं अब ऐसा ही कुछ जूनियर एनटीआर के साथ भी हुआ है। उन्होंने अपने एक फैन के लिए जस्टिस की मांग की है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या हैं पूरा मामला-

अब जूनियर एनटीआर ने श्याम की मौत को लेकर एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जूनियर एनटीआर ने तेलुगु में स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें लिखा है,

‘’श्याम की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. उनके परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम सब जानना चाहते हैं कि श्याम की मौत किन परिस्थितियों में हुई. मैं सरकारी अधिकारियों से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध करता हूं.”

जूनियर एनटीएर के एक फैन की आत्महत्या

दरअसल, पैन इंडिया के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के एक फैन की श्याम की मौत हो गई है। श्याम एक्टर एनटीआर का बहुत बड़ा फैन था और उसकी संदिग्ध मौत के बाद खुद एक्टर ने पोस्ट कर जांच की मांग की है। श्याम जूनियर एनटीआर के फैन थे और वह अक्सर उनके हर इवेंट में जाया करते थे। एक्टर भी श्याम को जानते थे। अब खबर आई कि श्याम ने आत्महत्या कर ली लेकिन श्याम के परिवार और दोस्तों का कहना हैं कि उनकी मौत किसी साजिश के तहत हुई है जिस कारण सोशल मीडिया पर# WeWantJusticeForShyamNTR ट्रेंड कर रहा हैं। अब इस ट्रेंड के बाद एक्टर एनटीआर ने भी सोशल मीडिया पर एक अनुरोध किया है जिसको देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

जूनियर एनटीआर ने जांच की मांग की

जूनियर एनटीआर ने तमिल में एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने फैन के लिए जांच की मांग की है। जूनियर एनटीआर ने लिखा ‘’श्याम की मौत के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. उनके परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम सब जानना चाहते हैं कि श्याम की मौत किन परिस्थितियों में हुई। मैं सरकारी अधिकारियों से मामले की तुरंत जांच करने का अनुरोध करता हूं।”

19 मार्च को श्याम ने अपने ट्विटर पर श्याम ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. जिसमें एक इवेंट में वो जूनियर एनटीआर संग दिख रहे हैं. श्याम ने इस पोस्ट में लिखा था कि जूनियर एनटीआर से मिलने के बाद उनकी ज़िंदगी का सपना सच हो गया. श्याम ने ये भी कहा था कि जूनियर एनटीआर उनके हीरो, उनके भगवान और उनके लिए सबकुछ हैं.

Related articles