John Abraham’s Fans Got Tensed:जॉन अब्राहम की फोटो देख कर फैंस को हुई टेंशन, फोटो शेयर कर पूछा हाल
John Abraham:
बॉलीवुड अभिनेता John Abraham अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं।
जॉन अब्राहम पैपराजी की नजरों से हमेशा दूरी बनाकर रखते हैं। ऐसे में हाल ही में अभिनेता ने अपने एक क्रेजी फैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उनके फैन ने सोशल मीडिया पर जॉन का यह वीडियो साझा किया है।
जॉन अब्राहम इस वीडियो में बेहद खुश और अच्छे मूड में दिखाई दे रहे हैं। उनका यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस हैरान हो गए हैं।
John Abraham’s Fans Reaction:
फैन द्वारा साझा किए गए वीडियो में John Abraham ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘अरे यश, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार, अपना ख्याल रखना, आपका दिन मंगलमय हो और आने वाला वर्ष भी मंगलमय हो।’
इस वीडियो में जॉन की आवाज से पता चल रहा है कि वह बेहद खुश हैं। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ फैन को जन्मदिन की बधाई दी है।
यह सब देखकर उनके प्रशंसकों को आश्चर्य हुआ कि क्या जॉन ठीक हैं। इस वीडियो में जॉन अब्राहम के चेहरे पर कई झुर्रियां दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्होंने छोटा हेयरस्टाइल रखा है।
View this post on Instagram
John Abraham’s Workfront:
Unknown Facts About John Abraham :
बॉलीवुड के सुपरस्टार John Abraham बाइकों के बेदह शौकीनों माने जाते हैं। आप सब को जॉन अब्राहम की फिल्म “Dhoom” में उनका बाइक स्टंट तो याद होगा ही। सुपरबाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना जॉन ने लीड हीरो अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा वाहवाही बटोरी थी।
माना जाता है कि जॉन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सुपरबाइक्स के मालिक हैं। बाइक से जुड़े सभी इवेंटों में जॉन हमेशा मौजूद रहते हैं। हाल ही नोएडा में आयोजित MotoGP इवेंट में जॉन पहुंचे थे।
जॉन की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए फैंस अक्सर उनके घर के बाहर पहुंचते हैं। हाल ही में उनके घर पर एक फैंस पहुंचा था जिसने जॅान को शानदार तोहफा दिया है।
बाइक पर ऑटोग्राफ देने वाले एक फैन द्वारा दिया गया गिफ्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल अक्षय केदारी नाम के एक फैन ने जॅान को 3 बाइक के स्केल मॉडल गिफ्ट में दिए।
जाॅन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन ने जॅान को यामाहा YZR-M1, कावासाकी निंजा H2R और सुजुकी हायाबुसा के स्केल मॉडल गिफ्ट किए हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जॅान फैंस से गिफ्ट लेने के बाद उनकी TVS Apache RR310 बाइक पर चढ़े और फोटो के लिए पोज दिया। साथ ही एक्टर ने टीवीएस आरआर310 बाइक के फ्यूल टैंक पर ऑटोग्राफ दिया।
फैन ने कहा कि ये ऑटोग्राफ उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। वीडियो के अंत में, जॉन अब्राहम अपनी अप्रिलिया आरएसवी 4 आरएफ पर सवार होकर निकल जाते हैं। हाल ही में जॉन अब्राहम को डुकाटी पैनिगेल वी4 के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॅाट किया गया था।
वहीं कुछ दिन पहले जॉन अब्राहम के पास थर्ड जेनरेशन की सुजुकी हायाबुसा के साथ भी देखा गया था। बता दें कि फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद उन्होंने अपने गैरेज में 2023 सुजुकी हायाबुसा को शामिल किया गया था।
जॉन ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ में विलेन का किरदार निभाया था। कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस फिल्म में जॉन द्वारा निभाया गया ‘जिम’ का किरदार काफी नोटिस किया गया था।
बता दें कि हायाबुसा के अलावा जॉन अब्राहम के बाइक कलेक्शन में में यामाहा वी-मैक्स एनिवर्सरी एडिशन, कावासाकी निंजा ZX-14R, बीएमडब्ल्यू S1000RR, अप्रिलिया RSV4 RF, यामाहा YZF-R1, होंडा CBR1000RR-R फायरब्लेड और M4V जैसी सुपरबाइक्स भी शामिल हैं।
सुपरबाइक्स के अलावा, जॅान के पास राजपूताना कस्टम्स के केटीएम, महिंद्रा मोजो और लाइटफुट रॉयल एनफील्ड बुलेट जैसे नियमित मॉडल भी हैं। बता दें कि जॅान यामाहा के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें :