जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब ट्रेलर देखकर भी फैंस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और अब फाइनली इसका ट्रेलर सामने आ गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है जाह्नवी से जो अपना नाम बताती है कि मेरा नाम है मिली नॉडियाल और मैं अपने पापा के साथ रहती हूं। इसके बाद बताते हैं कि मिली बीएस सी नर्सिंग ग्रेजुएट है और अब विदेश जाकर और आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन फिर एक सीन आता है जिसमे दिखाया जाता है कि मिलि किसी रेस्टोरेंट के काउंटर पर ऑर्डर ले रही होती है और फिर बदल जाती है मिली की पूरी स्टोरी।
इसके बाद दिखाया जाता है कि मिनि एक फ्रिज रूम में फंस जाती है और वह खुद को बाहर निकालने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन उसकी सारी कोशिश बर्बाद हो जाती है। वहीं रूम का टेम्प्रेचर और कम होता जाता है और मिली की हालत खराब।
मिली खुद को ठंड से बचाने के लिए टेप से अपना पूरा शरीर बांध लेती है। उसका शरीर पूरा लाल हो रहा होता है और फिर आखिर में दिखता है कि वह थक कर नीचे गिर जाती है। वहीं उसके घरवाले उसे ढूंढते-ढूंढते परेशान हैं। अब क्या मिली वहां से बच पाएगी या नहीं, ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा और ये भी साथ में पता चलेगा कि आखिर क्यों एक नर्सिंग ग्रेजुएट, रेस्टोरेंट में काम करती है।
ट्रेलर में काफी ट्विस्ट और टर्न्स हैं। वहीं सस्पेंस भी इसमे खूब है। सभी की एक्टिंग भी काफी अच्छी दिख रही है। लेकिन फिल्म की स्टोरी थोड़ी कन्फ्यूज करती है जो फिल्म की रिलीज के बाद ही क्लीयर होगी। जाह्नवी और सनी कौशल की जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी लग रही है। दोनों पहली बार किसी फिल्म के जरिए साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर मथुकुट्टी जेवियर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा लीड रोल में हैं। इस फिल्म को जाह्नवी के पापा बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों पापा-बेटी पहली बार किसी फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं।