fbpx

Jennifer Aniston Deeply Shocked By The Death Of Matthew Perry: जेनिफर एनिस्टन का टूटा दिल मैथ्यू पेरी की डेथ से, ‘फ्रेंड्स’ को-स्टार की डेथ से पोंचा गहरा सदमा

admin
admin
6 Min Read

Matthew Perry Death :

सिटकॉम शो फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पैरी का हाल ही में निधन हुआ है। 54 साल की उम्र में मैथ्यू की मौत की खबर सुनकर हर कोई हताश और परेशान नजर आया।

इस बीच मैथ्यू पैरी की F.R.I.E.N.D.S को-स्टार जेनिफर एनिस्टन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जेनिफर एनिस्टन मैथ्यू पैरी के देहांत का दुखा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं।

Jennifer Aniston On Matthew Perry Death:

हॉलीवुड सुपरस्टार मैथ्यू पैरी का हाल ही में निधन हो गया है। अमेरिका मशहूर शो ‘फ्रेंड्स’ में चैंडलर बिग का किरदार अदा करने वाले मैथ्यू 54 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं।

मैथ्यू पैरी के निधन की खबर सुनकर हर कोई हताश और परेशान नजर आया है।इस तरह से उनकी मौत पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है।

खासतौर पर फ्रेंड्स सीरीज में उनकी को स्टार जेनिफर एनिस्टन को मैथ्यू की निधन से काफी आहत पहुंची है। खबर है कि हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर एक्टर मैथ्यू पैरी के देहांत से बुरी तरह से टूट गई हैं।

Matthew Perry के निधन से Jennifer Eniston का बुरा हाल

फ्रेंडस सीरीज से मैथ्यू पैरी और जेनिफर एनिस्टन के बीच गहरी दोस्ती का रिश्ता बन गया था, जिसके चलते जेनिफर एनिस्टन अपने दोस्त की मौत का गम भुला नहीं पा रही हैं।

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर एनिस्टन ‘फ्रेंड्स’ शो की पहली ऐसी स्टार-कास्ट रहीं जो मैथ्यू पैरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।

जब मैथ्यू पैरी का अंतिम संस्कार चल रहा था तो उस समय जेनिफर एनिस्टन ने खुद को सीमित रखा और अन्य लोगों के अलावा ज्यादा दुखी नजर आईं।

‘मर्डर मिस्ट्री 2’ एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन के चेहरे पर मैथ्यू पैरी के जाने के गम साफ छलका। बीते एक साल के अंदर जेनिफर एनिस्टन के लिए दूसरा बड़ा झटका है, जब उन्होंने अपने किसी करीबी को खोया है।

इससे पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता का भी निधन हुआ है, जिनकी हाल ही में डेथ एनिवर्सरी होने वाली है। बताया जा रहा है कि जेनिफर एनिस्टन का हाल काफी बुरा है और वह मैथ्यू पैरी के निधन के सदमे को सह नहीं पा रही हैं।

Matthew Perry के अंतिम संस्कार में शामिल हुए F.R.I.E.N.D.S को स्टार्स

खबर के मुताबिक बीते 3 नवंबर को मैथ्यू पैरी का अंतिम संस्कार लॉस एंजिल्स के फॉरेस्ट लॉन मैमोरियल पार्क में हुआ। इस दौरान पैरी के परिवार के सदस्य और F.R.I.E.N.D.S के को-स्टार्स भी शामिल रहे।

जेनिफर एनिस्टन काले कपड़े पहने फ्रेंड्स कलाकार अपने साथी को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे। बता दें कि 28 अक्टूबर को मैथ्यू पैरी का आस्मिक निधन हुआ है।

Matthew Perry And Jennifer Aniston Friendship:

सिटकॉम शो फ्रेंड्स(Friends) के स्टार एक्टर मैथ्यू पैरी(Matthew Perry) जिन्होंने शो में चैंडलर(Chandler) का किरदार अदा किया था, उनकी हाल ही में 54 साल की उम्र में मौत हो गई है.

एक्टर हॉट टब में मृत पाए थे. उनकी मौत के बाद से दुनिया भर में लोग काफी दुखी हैं. इसके अलावा इस शो में मैथ्यू पैरी के साथ काम करने वाले अन्य पांच एक्टर चैंडलर के निधन से बेहद मायूस हैं.

वहीं, इस शो में जानी मानी एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन(Jennifer Aniston)भी नजर आई थीं और शो के दौरान मैथ्यू पैरी की उनके साथ गहरी दोस्ती थी. मैथ्यू की मौत के बाद से हद से ज्यादा परेशान हैं.

फ्रेंड्स के स्टार में शेष पांच में से जेनिफर और कॉर्टनी सबसे अधिक परेशान हैं. जिसमें से जेनिफर से सबसे ज्यादा टूट गई हैं. एक सूत्र के मुताबिक एक्ट्रेस के पिता की डेथ एनिवर्सरी भी नहीं हो पाई है और इस दौरान उससे पहले मैथ्यू की मौत हो गई है.

वह पूरी तरह से अपने पैरों पर खड़ी नहीं हुई हैं और अब मैथ्यू की मौत ने उसे पूरी तरह से वापस से गिरा दिया है. एनिस्टन के पिता जॉन एनिस्टन डेज ऑफ अवर लाइव्स में दिखाई दिए और बीते साल एक्ट्रेस ने अपने पिता के निधन की 89 की उम्र में 2022 में घोषणा की थी.

बीते शुक्रवार हुआ Mathhew Perry का निधन

पिता की मौत के बाद वो उभरने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन मैथ्यू पैरी की मौत उनके लिए एक बहुत बड़ा झटका है.

54 साल के एक्टर का शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में फ्रेंड्स के बाकी के कलाकार कॉक्स,  लिसा कुड्रो, डेविड श्विमर और मैट लेब्लांक के साथ पेरी के अंतिम संस्कार में भाग लिया था.

वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो से कुछ ही मिनटों की दूरी पर जहां पर एक दशक तक एनबीसी कॉमेडी की शूटिंग हुई थी.

ये भी पढ़ें :

Harsh Varrdhan Kapoor’s Birthday:सोनम कपूर ने अपने भाई हर्षवर्धन पर लुटाया प्यार, तस्वीरें शेयर कर किया जन्मदिन की शुभकामनाएं

Bobby Deol Showered Love On Her Sister Ajeeta’s Birthday:बॉबी देओल ने अजिता के जन्मदिन पर बहन पर लुटाया प्यार, शेयर करें धर्मेंद्र के साथ अनदेखी फोटो

Share This Article