fbpx

Jawan: Shah Rukh Khan के जबरा फैन ने वेंटिलेटर पर देखी Jawan, वीडियो देख किंग खान हुए इमोशनल, लिखी दिल छू लेने वाली बात

Jawan: Shah Rukh Khan के जबरा फैन ने वेंटिलेटर पर देखी Jawan, वीडियो देख किंग खान हुए इमोशनल, लिखी दिल छू लेने वाली बात

jawan : Shah Rukh Khan की जवान का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं एक बीमार फैन ने तो किंग खान की फिल्म को वेंटिलेटर पर होने के बावजूद थिएटर में जाकर देखा. फैन की वीडियो पर SRK ने रिएक्ट किया है.

SRK Thanks To Fan Watching Jawan On Ventilator :

Shah Rukh Khan स्टारर ‘जवान’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. रिलीज होने के बाद एटली निर्देशित Shah Rukh Khan इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन किया. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हुए हैं और भारत में ये 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.

वहीं Shah Rukh Khan जवान को मिली सुपर सक्सेस पर शाहरुख खान सहित पूरी टीम खुशी से फूली नहीं समा रही है. इन सबके बीच हाल ही में शाहरुख ने एक फैन के ऐसे वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया जिसे सुनकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

 

वेंटिलेटर पर रहते हुए जवान देखने वाले फैन की वीडियो पर SRK ने किया रिएक्ट

हाल ही में, SRK Shah Rukh Khan ने एक फैन के वीडियो पर रिएक्शन दिया जिसने जवान को वेंटिलेटर पर रहते हुए सिनेमाघरों में जाकर देखा था. इस शख्स का नाम अनीस फारूकी है जो अपनी बीमारी के बावजूद बड़े पर्दे पर फिल्म देखने गया था. शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “धन्यवाद मेरे दोस्त… भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें. मैं तुमसे प्यार पाकर बहुत आभारी हूं. उम्मीद है कि तुम्हें फिल्म पसंद आई. ढेर सारा प्यार…”

 

 

jawan : shah rukh khan ने जवान देखने वाली बूढ़ी महिलाओं की वीडियो पर भी किया था रिएक्ट


17 सितंबर
को असम के गुवाहाटी से किंग खान के एक फैन पेज द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें एक वृद्धाश्रम की कई महिलाएं सिनेमाघरों में ‘जवान’ देखने जा रही थीं. इस वीडियो पर भी किंग खान ने रिएक्ट किया था और लिखा था, “थैंक्यू और उनमें से सभी को बड़ा हग…खुशी है कि मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता हूं!!! गुवाहाटी, प्लीज उन्हें मेरा प्यार और अपार आभार व्यक्त करें!!!”

 

‘जवान’ 7 सितंबर को हुई थी रिलीज

‘जवान’ का निर्देशन एटली कुमार ने किया है. ये फिल्म रेड चिलीज़ बैनर के तहत गौरी खान द्वारा प्रोड्यूस है. जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल कैमियो है. ये फ़िल्म 7 सितंबर को हिंदी में सहित तमिल और तेलुगु भाषाओं रिलीज हुए थी. ‘जवान’ को इतिहास में किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी.

Related articles