Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान की Jawan ने 17वें दिन रच दिया इतिहास, ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, जाने-कलेक्शन
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज के 17वें दिन एक बार फिर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने शाहरुख खान की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Jawan Box Office Collection Day 17
शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के महज 16 दिनों में ही ‘गदर 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी.हालांकि इस बीच ‘जवान’ की कमाई में कई दिनों से गिरावट भी देखी जा रही है. पिछेल दो दिनों से तो फिल्म सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. हालांकि शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को ‘जवान’ कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है?
‘जवान’ ने रिलीज के 17वें दिन कितनी कमाई की?
शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म सबसे तेजी से कमाई कर रही है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते से फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है बावजूद इसके ‘जवान’ ने कमाई के तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. जहां रिलीज के 16वें दिन फिल्म ने गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया. दरअसल जवान ने 16वें दिन 7 करोड़ रुपये कमाकर गदर 2 के कुल कलेक्शन 532.93 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब ‘जवान’ की रिलीज के 17वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जिसके मुताबिक तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 17वें दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘जवान’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 545.58 करोड़ रुपये हो गई है.
शाहरुख खान ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ का तोड़ा रिकॉर्ड
शाहरुख खान के लिए साल 2023 बेहद लकी रहा है. जहां साल के शुरुआत में उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान ब्लॉक बस्टर रही थी तो हालिया रिलीज फिल्म जवान उससे भी दो कदम आगे साबित हुई है. यहां तक की जवान ने रिलीज के 17वें दिन 545.58 करोड़ का कलेक्शन कर पठान के 543.5 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसी के साथ ‘जवान’ ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आ गई है. अब ‘जवान’ 600 करोड़ के टारगेट पार करने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि ये माइल्स स्टोन भी ‘जवान’जल्द ही पूरा कर लेगी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था और 7 सितंबर को ये इंतजार फिल्म की रिलीज के साथ खत्म हुआ. ऐसे में दर्शकों ने फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया और नतीजा ये रहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की.अपने जबरदस्त कलेक्शन के साथ शाहरुख खान की फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए और अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.
‘जवान’ ने जहां 16वें दिन 7.6 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं अब 17वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. दूसरे हफ्ते में ‘जवान’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर गिर गई थी लेकिन अब वीकेंड पर ‘जवान’ के बिजनेस में उछाल आया है।. सैकनिल्क के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ने 17वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘जवान’ को रिलीज हुए अब 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में एंट्री करने की तरफ बढ़ रही है. ‘जवान’ के जरिए शाहरुख खान ने सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्म ‘गदर 2’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘गदर 2’ ने 44 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 522.84 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं ‘जवान’ ने 17 दिनों के ही कुल 546.58 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.शाहरुख खान ने ‘जवान’ के जरिए का सिर्फ दूसरी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ा है बल्कि अपनी ही ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘पठान’ का लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दें कि ‘पठान’ का लाइफ टाइम कलेक्शन 540.51 करोड़ रुपए है.
अपने इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के नाम था जो की इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी.’जवान’ के बाद अब शाहरुख खान फिल्म डंकी के साथ नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: