Jawan के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने गदर 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात जिसे जानकर आप हो जाएंगे खुश
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मूवी के ट्रेलर को लेकर फैंस उत्साहित है, जो जल्द ही आने वाला है. इस बीच किंग खान ऑनलाइन आए और #AskSRK सेशन रखा. इसमें फैंस ने उनसे सनी देओल की गदर 2 को लेकर सवाल किया. साथ ही जवान के ट्रेलर के साथ-साथ कई मजेदार सवालों के जवाब भी दिए.
शाहरुख खान ने देखी गदर 2
सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट मूवी गदर 2 पर बॉलीवुड सेलेब्स रिएक्ट कर रहे है. इस बीच #AskSRK सेशन में एक यूजर ने किंग खान से पूछा, गदर 2 देखी आपने. इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, हां, मुझे यह पसंद आई. बता दें कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर 400 से ज्यादा का कलेक्शन पार कर चुकी है. फिल्म का क्रेज लोगों के बीच साफ दिख रहा है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी लंदन गए थे. अनिल शर्मा द्वारा निर्दिेशत मूवी गदर के, 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
कब आएगा जवान का ट्रेलर?
वहीं, शाहरुख खान से एक यूजर ने पूछा, जवान का ट्रेलर कब आएगा सर प्लीज बता दो. इसपर किंग खान ने जवाब देते हुए लिखा, ट्रेलर नहीं आएगा तो पिक्चर नहीं देखोगे क्या? ट्रेलर ट्रेलर ट्रेलर हा हा. आ जाएगा भाई सांस तो लो.
एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा, सर ट्रेलर क्या 7 सिंतबर को रिलीज करोगे मूवी के साथ ही. इसपर एक्टर ने कहा, बेटर आइडिया. शायद रिलीज के बाद. हा हा. बता दें कि जवान को लेकर उनके चाहने वाले काफी उत्साहित है.
Gadar 2 dekhi aapne
— Md Zishan Alam (@izishan7) August 26, 2023
शाहरुख खान, जो जवान की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया था. जवान का नवीनतम मोशन पोस्टर फिल्म में सुपरस्टार के दिलचस्प पांच अलग-अलग लुक की झलक देता है.