fbpx

क्या तमन्ना भाटिया से शादी करने का प्लान कर रहे हैं विजय वर्मा? बोले- ‘मुझे हर फोन कॉल पर शादी..’

क्या तमन्ना भाटिया से शादी करने का प्लान कर रहे हैं विजय वर्मा? बोले- ‘मुझे हर फोन कॉल पर शादी..’

Vijay Varma Wedding Plans: लस्ट स्टोरीज 2 की जोड़ी तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा ने तमन्ना संग शादी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

शादी के प्लान को लेकर बोले विजय वर्मा
हाल ही में डिएनए को दिए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने बताया कि अब उनकी मां शादी को लेकर प्रेशर करने लगी हैं। एक्टर ने कहा कि, ‘मैं मारवाड़ी हूं, हमारी कम्यूनिटी में लड़कों की शादी की उम्र 16 साल मानी जाती है। इसलिए मेरे साथ ये सब बहुत पहले शुरू हुआ और बहुत जल्दी खत्म भी हो गया क्योंकि मैं शादी की उम्र पार कर चुका था, और मैं तब तक एक एक्टर बन चुका था। हालांकि मैंने इन सबके बजाय अपने करियर पर फोकस किया’।

Related articles