भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान की पत्नी की कई तस्वीर सामने आई है जबकि कई बार उनकी पत्नी के चेहरा छिपाने को लेकर विवाद भी हो चुका है. इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग की मुलाकात के बारे में आज तक किसी को कोई जानकारी नहीं हुई है.
बताया जाता है की दोनों एक दूसरे से पहली बार दुबई में साल 2014 में मिले थे. इसके दो साल बाद यानि साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी.
सफा बेग के बारे में यही कहा जाता है कि वह इरफ़ान से उम्र में काफी छोटी हैं. सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया में रहकर बड़ी हुई हैं. सफा ने यहीं के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है.
शादी से पहले सफा एक बेहद खूबसूरत मॉडल थी. वह मिडिल ईस्ट एशिया के बड़े मॉडलों में शुमार थी. कई मैगजीन में सफा की कवर फोटो भी छपी है. लेकिन ये सभी मैगजीन वहीं की हैं.
इतना ही नहीं इरफान की पत्नी सफा नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं. जिसका फेसबुक पर एक पेज भी है. नाम उसका Flickr page है.
सफा बेग अपने पति इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं और उनकी उम्र अभी 27 साल की है.