fbpx

बेहद खूबसूरत हैं इरफान पठान की पत्नी सफा बेग, देखें तस्वीरें

admin
admin
2 Min Read

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान की पत्नी की कई तस्वीर सामने आई है जबकि कई बार उनकी पत्नी के चेहरा छिपाने को लेकर विवाद भी हो चुका है. इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग की मुलाकात के बारे में आज तक किसी को कोई जानकारी नहीं हुई है.

kljbhk

बताया जाता है की दोनों एक दूसरे से पहली बार दुबई में साल 2014 में मिले थे. इसके दो साल बाद यानि साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी.

hjnj

सफा बेग के बारे में यही कहा जाता है कि वह इरफ़ान से उम्र में काफी छोटी हैं. सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया में रहकर बड़ी हुई हैं. सफा ने यहीं के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है.

hycgjuhgv

शादी से पहले सफा एक बेहद खूबसूरत मॉडल थी. वह मिडिल ईस्ट एशिया के बड़े मॉडलों में शुमार थी. कई मैगजीन में सफा की कवर फोटो भी छपी है. लेकिन ये सभी मैगजीन वहीं की हैं.

yutcf

इतना ही नहीं इरफान की पत्नी सफा नेल आर्टिस्ट के तौर पर भी जानी जाती हैं. जिसका फेसबुक पर एक पेज भी है. नाम उसका Flickr page है.

kfykygfv

सफा बेग अपने पति इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं और उनकी उम्र अभी 27 साल की है.

Share This Article