IPL 2023 Opening Ceremony: CSK VS GT मैच से पहले सजेगी सितारों की महफिल, ये बड़े स्टार आएंगे नजर
आईपीएल 2023 का मंच सज चुका है। पहले मैच के लिए टीमें तैयार हैं। अब रणनीति को आखिरी रूप दिया जा रहा है। इस बीच अब तैयारी पहले मैच से पहले उद्घाटन समारोह की भी शुरू हो गई है। आईपीएल में कई साल बाद ऐसा आयोजन पहले मैच से पहले होने जा रहा है। आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। आईपीएल में करीब तीन साल बाद होम और अवे फॉर्मेट वापस आ रहा है। आईपीएल का रोमांच फैंस के सिर पर करीब 74 दिन तक चढ़कर बोलेगा। माना जा रहा है कि आईपीएल के पहले मैच को देखने के लिए करीब एक लाख से ज्यादा दर्शक आएंगे। क्योंकि अहमदाबाद में सवा लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस बीच अब वो लिस्ट सामने आई है, जो स्टार पहले दिन आईपीएल से पहले परफार्म करेंगे।
आईपीएल के पहले दिन होगा बड़ा समारोह
4-time champions ⚔️ 3-time champions
Rohit Sharma ⚔️ MS Dhoni#MI 🤜🤛 #CSK#Dream11IPL 2020 starts today with #MIvCSK at 7:30 PM, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar VIP! pic.twitter.com/pXIecTmSmW— Star Sports (@StarSportsIndia) September 18, 2020
आईपीएल का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इससे करीब आधे घंटे पहले टॉस होगा, जब दोनों टीमों के कप्तान यानी सीएसके के एमएस धोनी और गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या एक साथ मैदान पर उतरेंगे। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि उद्धाटन समारोह में रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया जैसे स्टार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे, वहीं टाइगर श्रॉफ,अरिजीत सिंह और कैटरीना कैफ भी समां बांधते हुए नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फैंस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब पहला मुकाबला खेला जाएगा, उससे पहले बॉलीवुड स्टार भी अपने प्रदर्शन से शाम को और भी खुशनुमा बनाएंगे।
आईपीएल को स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर देख सकेंगे लाइव