fbpx

IPL 2023: कार्तिक आर्यन से लेकर अभिषेक बच्चन तक CSK की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, सोशल मीडिया पर जमकर दी बधाई

admin
admin
5 Min Read

Celebs Reaction CSK Won IPL Title: फैंस चेन्नई सुपर किंग्स की इस शानदार जीत का जश्न मना रहे हैं. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई अपने सोशल मीडिया पर उनके लिए तारीफों के पुल बांध रहा है.

CSK vs GT FInal: आईपीएल फाइनल 2023 एक शानदार मैच के बाद खत्म हो गया है. आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच खेला था. बारिश की वजह से एक बार पहले ही मैच पोस्पोन करना पड़ा था और 28 मई को हुई बारिश ने एक बार फिर लोगों के मन में ये डर पैदा कर दिया था कि कहीं फिर से मैच कैंसिल न हो जाए. लेकिन मैच खेला गया और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस दौरान रवींद्र जडेजा की परफॉर्मेंस सराहनीय रही.

अब क्रिकेट फैंस चेन्नई सुपर किंग्स की इस शानदार जीत का जश्न मना रहे हैं. फैंस धोनी और जडेजा की बेहतरीन परफॉर्मेंस पर उन्हें शाबाशियां देने में लगा हुआ है. कोई इसे धोनी की जीत बता रहा है तो कोई जडेजा को इसका क्रडिट दे रहा है.आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई अपने सोशल मीडिया पर उनके लिए तारीफों के पुल बांध रहा है. वहीं कुछ सेलेब्स तो मैच के शुरू होने से लेकर आखिर तक मैच के साथ जुड़ा हुए थे जिनमें रणवीर सिंह, विक्की कौशल और सारा अली खान भी शामिल हैं.

इन सेलेब्स ने किया रिएक्ट’
रणवीर सिंह ने सीएसके को जीत की बधाई देते हुए लिखा- ‘रविंद्र सिंह जडेजा, ओह माई गॉड. व्हाट अ फिनिश व्हाट!!! अ फाइनल!!!’

unydt

इसके अलावा रणवीर ने दूसरी रनर अप टीम गुजरात टाइटन्स की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘हार्दिक का करिश्माई नेतृत्व, इस टीम की लड़ाई और ताकत @gujarat_titans परास्त लेकिन हर तरह से वीर #आवाड’

सारा और विक्की ने लाइव देखा मैच
वहीं सारा अली खान और विक्की कौशल जो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे उन्होंने स्टेडियम में लाइव मैच देखा. सीएसके की जीत के बाद विक्की और सारा को खुशी में उछलते देखा गया. वहीं विक्की ने सारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बदले तेरे माही…लेके जो कोई सब, दुनिया भी दे दे अगर.. तो किससे दुनिया चाहिए!!! जीत के लिए माही!!! जड्डू यू रॉकस्टार!!! क्या मैच है! जीटी… टूर्नामेंट. साफ तौर पर खेल असली विनर था। # ipl2023 #ipl final’

iutf

कार्तिक आर्यन ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि इस जीत को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए

अभिषेक बच्चन ने सीएसके और गुजरात टाइटन्स दोनों की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बधाई हो चेन्नईआईपीएल, क्या फाइनल है!!! @gujarat_titansको प्रणाम,बहुत बढ़िया खेला.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी आईपीएल के फाइनल रिजल्ट्स पर खुश होते हुए स्टोरी लगाई है.

ujtrd

आइपीएल में सीएसके की जीत के बाद लोगों की बधाईयों का सिलसिला जारी है. जहां लोग CSK को जीत की बधाई दे रहे हैं वहीं फैंस गुजरात टाइटन्स की भी सराहना कर रहे हैं.

Share This Article