एयरपोर्ट की तरह दिखने वाला भारत का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, यहां पूरा शहर समाया हुआ है

देश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जो अपनी खूबसूरती और सुविधा के लिए जाने जाते है. लेकिन, आज बात भारत के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की जिसे देखकर आपको लगेगा कि आप रेलवे स्टेशन नहीं किसी एयरपोर्ट पर हैं. यह देश का पहला ISO-9001 सर्टिफाइड रेलवे स्टेशन है.
एयर कॉन्कोर्स यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाएगा
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) की. जो किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है. इस स्टेशन को साल 2021 में री-डेवलप किया गया. जो जर्मनी की हेडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर हुआ है.
इसमें एयर कॉन्कोर्स की सुविधा है. जो 84 मीटर लंबा और 36 मीटर चौड़ा है. जिसमें यात्री भीड़भाड़ से बचते हुए अंदर जा सकेंगे. इस एयर कॉन्कोर्स में 900 यात्रियों की बैठने की भी सुविधा है.
एक शहर समाया हुआ है
यह कभी हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था. इसे करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से रिनोवेशन किया गया. इसमें विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन की तरह सुविधाएं मौजूद हैं.