भारत के करीबी ‘दोस्त’ ने तैयार किया भविष्य का अटैक हेलीकॉप्टर, कई देशों की नींद उड़ी

दुनिया के सभी विकसित और विकासशील देश खुद को मजबूत करने में जुटे हैं। साथ ही सभी की प्राथमिकता हाईटेक लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर्स को बनाने की है। इस कड़ी में अमेरिका को एक बड़ा कामयाबी मिली है, जहां उसने फ्यूचर अटैक रिकॉन्सेंस एयरक्राफ्ट (FARA) तैयार कर लिया है। इसे आमभाषा में ‘भविष्य का अटैक हेलीकॉप्टर’ भी कहा जा रहा। आइए जानते हैं क्या है इसकी खासियत-
2018 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट दरअसल अमेरिकी वायुसेना को लंबे वक्त से एडवांस हेलीकॉप्टर्स की जरूरत थी, जो जासूसी के साथ दुश्मन पर हमला कर सके। इसी वजह से उसने 2018 में एक प्रोग्राम शुरू किया, जिसके अंतर्गत भविष्य के लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स को बनाया जाना था। इसका जिम्मा बेल (Bell) नाम की कंपनी ने लिया था, जिसको काफी हद तक कामयाबी मिल गई है।
क्या है नाम? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर का नाम 360 इनविक्टस रखा गया है। ये एक मल्टीरोल हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल निगरानी, जासूसी और हमले के लिए किया जाएगा। पहले तो अमेरिका ने इस प्रोजेक्ट को काफी ज्यादा सीक्रेट रखा, लेकिन अब इसकी खासियतें पता चल रही हैं। साथ ही इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
🔴The first prototype of the Bell 360 Invictus helicopter, developed under the #US military’s FARA [Future Attack Reconnaissance Aircraft] program, is 90% complete. pic.twitter.com/AXL0fYd52J
— IDU (@defencealerts) July 15, 2022
इंजन है काफी खास रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एडवांस हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए दो पायलट की जरूरत पड़ेगी और इसमें एक ही इंजन होगा। इंजन को काफी मजबूत बनाया जा रहा, ताकि ये आसानी से अपने मिशन को अंजाम दे सके। बताया जा रहा कि इसका इंजन जनरल इलेक्ट्रिक का T901 टर्बोशाफ्ट है, जो खासतौर पर अमेरिकी सेना के लिए डेवल्प किया जा रहा, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है।
क्या रहेगी रफ्तार? वहीं अन्य खासियत की बात करें तो ये 330 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगा, जिसमें चार ब्लेड का रोटर मदद करेगा। इसके अलावा इसमें एक 20 मिमी की कैनन गन होगी। एक पायलट इस हेलीकॉप्टर को उड़ाएगा, जबकि दूसरा इसके मशीनगन, राकेट आदि को फायर करेगा।