India’s Best Dancer 3 :
डांस रियलिटी शो ‘India’s Best Dancer 3’ को अपना विनर मिल चुका है।
30 सितंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें समर्पण लामा ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पहले टॉप 5 में जगह बनाई और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।
डांस रियलिटी शो ‘India’s Best Dancer 3’ को अपना विनर मिल चुका है। 30 सितंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें समर्पण लामा ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पहले टॉप 5 में जगह बनाई और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।
उन्होंने अपने बेमिसाल डांस और क्यूटनेस से सिर्फ जजेज का नहीं, बल्कि देशभर के लोगों का खूब दिल जीता। उसी प्यार का नतीजा है कि समर्पण टॉफी अपने नाम करने में सफल साबित हुए।
कुछ ऐसे हुआ India’s Best Dancer 3 फिनाले का आगाज
‘India’s Best Dancer 3’ के फिनाले का आगाज बेहद ही शानदार रहा।
इस दौरान ग्रैंड फिनाले को ‘फिनाले नंबर 1’ नाम दिया गया था और इसकी शुरुआत अंजलि ममगई, समर्पण लामा, अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी सहित सभी फाइनलिस्टों के पावर-पैक और धमाकेदार प्रदर्शन के साथ शुरु हुई।
इस दौरान फिल्म ‘गणपथ‘ के स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी शो में धमाल मचाने पहुंचे थे। इसके साथ ही जज के तौर पर गोविंदा ने इस शो की शोभा बढ़ाई और सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी प्रेजेंस से शो में चार – चांद लगाया।
जीती इतने लाख की प्राइज मनी
India’s Best Dancer 3 जीतने के बाद ये बोले समर्पण
View this post on Instagram
समर्पण ने ये भी कहा कि उन्होंने इस शो में सफलता और असफलता दोनों देखी हैं।
असफलता से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, जिसकी वजह से वह आज एक बेहतर डांसर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3‘ उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने अपने माता-पिता के सपोर्ट का भी जिक्र किया।
बता दें कि 30 सितंबर 2023 को हुए फिनाले में गोविंदा और ‘गणपति‘ मूवी की कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन चीफ गेस्ट बनकर आए थे।
शो को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कोरियोग्राफर गीता कपूर व टेरेंस लुईस ने जज किया, जबकि होस्टिंंग एक्टर जय भानुशाली ने किया था।
8 अप्रैल 2023 को सोनी टीवी पर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3‘ की शुरुआत हुई थी, जिसमें पूरे देश से कई डांसर ने पार्टिसिपेट किया था।
पांच महीनों तक टफ कॉम्पटीशन देते हुए समर्पण लामा इस शो के विनर बने। उन्होंने फिनाले में टॉप 5 में शामिल शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान और अंजलि ममगई को धूल चटाई।
ये भी पढ़ें :
Hot Pink Dress में nora fatehi ने चलाया हुस्न का ऐसा जादू, मिनटों में viral हो गया VIDEO