fbpx

India’s Best Dancer 3: समर्पण लामा बने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के विनर, मिली लाखों की प्राइज मनी

India’s Best Dancer 3: समर्पण लामा बने ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ के विनर, मिली लाखों की प्राइज मनी

India’s Best Dancer 3 :

डांस रियलिटी शो ‘India’s Best Dancer 3’ को अपना विनर मिल चुका है।

30 सितंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें समर्पण लामा ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पहले टॉप 5 में जगह बनाई और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।

डांस रियलिटी शो ‘India’s Best Dancer 3’ को अपना विनर मिल चुका है। 30 सितंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें समर्पण लामा ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से पहले टॉप 5 में जगह बनाई और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।

उन्होंने अपने बेमिसाल डांस और क्यूटनेस से सिर्फ जजेज का नहीं, बल्कि देशभर के लोगों का खूब दिल जीता। उसी प्यार का नतीजा है कि समर्पण टॉफी अपने नाम करने में सफल साबित हुए।

कुछ ऐसे हुआ India’s Best Dancer 3 फिनाले का आगाज

‘India’s Best Dancer 3’ के फिनाले का आगाज बेहद ही शानदार रहा।

इस दौरान ग्रैंड फिनाले को ‘फिनाले नंबर 1’ नाम दिया गया था और इसकी शुरुआत अंजलि ममगई, समर्पण लामा, अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल और शिवांशु सोनी सहित सभी फाइनलिस्टों के पावर-पैक और धमाकेदार प्रदर्शन के साथ शुरु हुई।

इस दौरान फिल्म ‘गणपथ‘ के स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी शो में धमाल मचाने पहुंचे थे। इसके साथ ही जज के तौर पर गोविंदा ने इस शो की शोभा बढ़ाई और सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी प्रेजेंस से शो में चार – चांद लगाया।

जीती इतने लाख की प्राइज मनी 

समर्पण लामा को पुरस्कार राशि में 15 लाख रुपये और India’s Best Dancer 3 का प्रतिष्ठित खिताब मिला, जबकि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपये मिले हैं।
क्योंकि इंडियाज बेस्ट डांसर एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहां कंटेस्टेंट्स अपने कोरियोग्राफर के साथ परफॉर्म करते हैं। वहीं विपुल खंडपाल ने ‘India’s Best Dancer 3’ में पांचवां स्थान हासिल किया और अनिकेत चौहान चौथे और शिवांशु सोनी दूसरे रनरअप रहे।

India’s Best Dancer 3 जीतने के बाद ये बोले समर्पण

सीजन की ट्रॉफी जीतने वाले समर्पण लामा ने बताया कि विनर बनने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। समर्पण ने कहा, ‘यह सपना लगता है! मैं हमेशा रियलिटी शो देखता था और चाहता था कि किसी दिन मैं ऐसे किसी शो का हिस्सा बनूं।
लेकिन जो मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मैं डांस रियलिटी शो जीतूंगा। यह सचमुच मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। अनिकेत चौहान के बाद जब मुझे ‘बेहतरीन 13’ के लिए चुना गया, तो वह पल मेरे लिए एक विनिंग मोमेंट था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो में इतना आगे तक आऊंगा’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samarpan Lama (@iamsamarpan77)

समर्पण ने ये भी कहा कि उन्होंने इस शो में सफलता और असफलता दोनों देखी हैं।

असफलता से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, जिसकी वजह से वह आज एक बेहतर डांसर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3‘ उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने अपने माता-पिता के सपोर्ट का भी जिक्र किया।

बता दें कि 30 सितंबर 2023 को हुए फिनाले में गोविंदा और ‘गणपति‘ मूवी की कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन चीफ गेस्ट बनकर आए थे।

शो को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कोरियोग्राफर गीता कपूर व टेरेंस लुईस ने जज किया, जबकि होस्टिंंग एक्टर जय भानुशाली ने किया था।

8 अप्रैल 2023 को सोनी टीवी पर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3‘ की शुरुआत हुई थी, जिसमें पूरे देश से कई डांसर ने पार्टिसिपेट किया था।

पांच महीनों तक टफ कॉम्पटीशन देते हुए समर्पण लामा इस शो के विनर बने। उन्होंने फिनाले में टॉप 5 में शामिल शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान और अंजलि ममगई को धूल चटाई।

ये भी पढ़ें :

Hot Pink Dress में nora fatehi ने चलाया हुस्न का ऐसा जादू, मिनटों में viral हो गया VIDEO

जिम में एक नई लड़की के साथ वर्कआउट करते यूट्यूबर Armaan Malik की वीडियो वायरल, ट्रोल्स बोले- ‘तीसरी शादी की तैयारी शुरू’

Related articles