Ileana dcru’z Pregnancy: इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद से ही अपनी खूबसूरत पिक्चर्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. इलियाना मां बनने वाली हैं और अब उनका 9वां महीना चल रहा है. अब इलियाना ने अपनी हालिया पिक्चर शेयर की है. जिसमें उनका हाल बेहाल नजर आ रहा है. साथ ही इलियाना ने ये भी शेयर किया कि वो अब काम क्यों नहीं कर पा रही हैं.
थकान के कारण नहीं कर पा रही हैं काम
इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट पिक्चर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. जिसमें वो नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान टैंक टॉप पहना हुआ है. जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. इस पिक्चर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे कुछ काम निपटाने हैं लेकिन नौ महीने की ये थकान सचमुच सता रही है.
इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान टैंक टॉप पहना हुआ है। जिसमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे कुछ काम करना है लेकिन नौ महीने की ये थकान मुझे सच में परेशान कर रही है।
कभी-कभी अच्छा महसूस नहीं करतीं इलियाना
इलियाना ने पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं बस ये कहना चाहती हूं कि पिछले कुछ महीनों में मेरे शरीर में जो बदलाव आया है, वो मुझे पसंद है. ये बहुत मिरेकल, बेहतरीन और प्यारा सफर है. और हां, मैं एक इंसान हूं और कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मुझे अच्छा महसूस नहीं होता, लेकिन मेरे पास एक बहुत प्यारा सपोर्ट और लोग हैं जो मुझसे प्यार करते हैं और मुझे याद दिलाते हैं कि मैं अपने अंदर एक छोटा सा इंसान बना रही हूं. इसलिए वजन मायने नहीं रखता और खुश और स्वस्थ रहें, अपने शरीर की सुनें, और जो करना सही लगे वही करें.’
बॉयफ्रेंड का नाम नहीं किया रिवील
इलियाना ने अबतक अपने बॉयफ्रेंड का नाम रिवील नहीं किया है. हालांकि उनकी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस उनके बॉयफ्रेंड का नाम जानना चाहते हैं.