fbpx

IIFA 2023: कैटरीना के पति का सलमान खान के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोले KRK- पब्लिसिटी के लिए डेस्पिरेट हैं विक्की

admin
admin
3 Min Read

IIFA 2023 Vicky Kaushal is desperate for publicity Says KRK After the video of Katrina Kaif husband with Salman Khan Went viral IIFA 2023: कैटरीना के पति का सलमान खान के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बोले KRK- पब्लिसिटी के लिए डेस्पिरेट हैं विक्की

KRK Comment On Vicky Kaushal At IIFA 2023: विक्की कौशल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान के बॉडीगार्ड उन्हें धक्का देते नजर आए. इस वीडियो को ढेरों रिएक्शन मिले. ऐसे में अब कमाल आर खान उर्फ केआरके ने भी विक्की कौशल के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

केआरके ने विक्की कौशल के लिए कही ये बात

केआरके ने विक्की कौशल के इस वीडियो को देख रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया. एक्टर ने कहा- ‘बेइज्जती होना एक बात है, और बेशर्म होना दूसरी बात है, सो बेसिकली विक्की कौशल बेशर्म हैं. तभी तो इतनी बेइज्जती होने के बाद भी बंदा आइफा से गया नहीं है.’ अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा- ‘बहुत सारे लोग कह रहे हैं जो भी विक्की कौशल के साथ आइफा में हुआ, वो गलत है. मैं कहता हूं ये गलत नहीं है. रणबीर कपूर कभी आईफा अटेंड नहीं करेगा, अगर Budhaoo वहां होता.लेकिन विक्की कौशल डेस्पिरेट है, पब्लिसिटी के लिए, ऐसे में वह और बेइज्जती के लायक है.’

क्या था मामला

दरअसल, जो वीडियो सामने आया था उसमें विक्की फैंस के साथ सेल्फी लेते दिखे थे. तभी सामने से सलमान खान का काफिला आ गया, सलमान अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए थे. जब विक्की ने सलमान को आते हुए देखा तो उनकी रिस्पेक्ट में आगे बढ़ ही रहे थे कि एक बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का दे दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हैरानी की बात ये रही कि विक्की जब सलमान से हाथ मिलाते हुए बात कर रहे थे तब भी उन्हें रोका गया.

विक्की कौशल ने वीडियो पर दिया अपना रिएक्शन

एएनआई के मुताबिक- विक्की कौशल ने उनके साथ हुए इस वाकया पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘कई बार लोग बेकार की चीजों पर बकबक करते हैं. इनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. कई बार जैसी चीजें वीडियो में दिखती हैं वैसी असल में नहीं होतीं.’

Share This Article