बहुत कम खर्चे में घूमने दिल करें, तो इस जगह मात्र 30 रुपए में भर पेट भोजन और रहना फ्री मिल जाता है

हमारे देश भारत मे वेसे तो बहुत सी ऐसी जगह है, जहां हमे हमारी संस्कृति का ऐहसास होता है। ऐसे धार्मिक स्थानों मे जाकर हमे असीम शांति का अनुभव मिलता है, उनमे ऋषिकेश भी आता हैं। ऋषिकेश राज्य उत्तराखंड (Uttrakhand) की राजधानी देहरादून के पास है। इस स्थान को हिमालय का प्रवेश द्वार भी कहते है।
ऋषिकेश (Rishikesh) का नाम आपने हमेशा ही बहुत से श्रद्धालु, योग गुरुओं के मुह से सुना होगा। इस स्थान को श्रद्धालु और योग गुरुओ का संगम भी कहा जाता है। यह स्थान पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थानों में से एक है। अगर आप कम बजट में धर्मिक स्थान घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं। तो आपको धार्मिक स्थान ऋषिकेश की प्लानिंग अवश्य करनी चाहिए।
Gita Bhawan is situated on the banks of the holy river Ganges, amidst the Himalayan mountains at Swargashram, Rishikesh. It consists of a very large complex comprising discourse halls and over 1000 rooms available free of charge for the stay of devotees. pic.twitter.com/TTgVdWOsKt
— anika.chowdhary (@AnikaChowdhary) August 10, 2018
कम बजट में घूमने के लिए ऋषिकेश है बेस्ट ऑप्शन
अगर घूमने के आप शौकीन हैं और चाहते है कि फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कहीं धार्मिक जगह ट्रिप पर जाए। पर ऐसा हो की बजट आपके आड़े आए। तो परेशान ना होए, क्योंकि आज हम जिस खूबसूरत जगह की बात करने वाले है, वह ऐसा धार्मिक जगह है। जहां आपको अपनी जेब ज्यादा खर्च नहीं करनी होगी। बहुत ही कम मामूली से बजट में इस स्थान पर आप घूम सकते हैं।
अपने फॅमिली फ्रेंड के साथ समय व्यतीत कर सकते है। ऋषिकेश ऐसा धार्मिक स्थान है जहा पर रहना बिल्कुल ही फ्री में हो जाता है। यहां ऐसी जगह है जहा पर आपको रहने के लिए पेसे खर्च नहीं करने पड़ते है। वही खाने की बात करे तो यहा पर सिर्फ 30 रुपए खर्च करके ही आप भर पेट स्वादिष्ट खाना खा सकते है।
भले ही इसे पढ़कर आप चौंक गए हों और शायद इस बात पर भरोसा भी ना कर पाये रहे हो। लेकिन चौंकिए नहीं ब्लकि खुस हो जाइए और इस बात पर यकीन करिए की ऋषिकेश ऐसा तीर्थ स्थान है। जहा पर आप फ्री में रह सकते है और सिर्फ 30 रुपये में खाना भी खा सकते है।
ऋषिकेश में घूमना (Travel Rishikesh) वास्तव मे बहुत सस्ता है। इस स्थान पर कम बजट में ही आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो जब भी सस्ते में घूमने का प्लानिंग आप करे, तो ऋषिकेश को सबसे शीर्ष पर रखें।