दिल्ली के एक साधारण परिवार में जन्मी हुमा कुरैशी आज बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री हैं. बताया जाता हैं कि हुमा को पहली बार अनुराग कश्यप ने सैमसंग के एड में देखा था. जिसके फिल्म डायरेक्टर अनुराग ने उन्हें गैंग ऑफ वासेपुर में कास्ट कर लिया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं. जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं हुमा कुरैशी
हुमा आज एक अपनी एक्टिंग के दम पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर चुकी हैं लेकिन आज इस लेख में हम उनके फ़िल्मी करियर नही बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे. हुमा 36 की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की हैं. आज इस लेख में हम एक्ट्रेस के अब तक सभी अफेयर्स के बारे में बात करेंगे.
सोहेल खान: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का नाम एक्टर और फिल्म निर्माता सोहेल खान के साथ भी जोड़ा जा चूका हैं. मीडिया में ये अफवाहें भी खूब सुनने को मिलती हैं कि सोहेल ने हुमा को खूब महंगे-महंगे गिफ्ट दिए थे. लेकिन एक्ट्रेस ने सोहेल को भाई जैसा बताया था और गिफ्ट की बातों को झूठा बताया था.
अनुराग कश्यप: हुमा जब संघर्ष कर रही थी जब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें गैंग ऑफ वासेपुर में कास्ट किया था. जिसके बाद से अनुराग और हुमा के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा गया हैं कि कल्कि कोचलिन और अनुराज की शादी टूटने के लिए हुमा दोषी हैं. साल 2014 में मुंबई में अमेरिकन हसल की स्क्रीनिंग के दौरान हुमा और अनुराग को गले लगाते हुए देखा गया था. जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को अफवाहें उड़ने लगी थी.
इन 4 एक्टर्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं हुमा कुरैशी… लेकिन नहीं की अब तक शादी
शाहिद कपूर: हुमा और शाहिद कपूर के अफेयर भी किस्से खूब सुनने को मिलते हैं. रिपोर्ट के अनुसार दोनों साल 2013 में गोवा में एक साथ वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखे गए थे. हालाँकि शाहिद ने इन खबरों को झूठा बताते हुए कहा था कि, “वह उनसे सिर्फ एक दो बार ही मिले थे. मुझे नहीं मालूम की इस तरह की स्टोरीज कहाँ से आती हैं. मैं हुमा से सिर्फ दो बार मिला हूं. सिंगलडम की अपनी चुनौतियां हैं. आप जिस भी लड़की से मिलते हैं. उससे आपका नाम जोड़ दिया जाता हैं.
अर्जन बाजवा: 2012 में हुमा और अर्जन बाजवा के अफेयर की खबरें भी उडी थी. उन्हें मुंबई के रेस्टोरेंटमें एक साथ चाय पीते हुए देखा गया था. हुमा ने अर्जन के साथ कभी भी अपने रिलेशनशिप पर बात नहीं की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.