fbpx

मुस्लिम परिवार की माना से कैसे हुई सुनील शेट्टी की शादी, दिलचस्प है अथिया के मम्मी-डैडी की लव स्टोरी…

admin
admin
4 Min Read

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बड़े धूम-धाम से अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से की. अथिया और केएल राहुल लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. अथिया-केएल राहुल की लव स्टोरी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या माना कादरी और सुनील शेट्टी की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. 1991 में दोनों ने शादी की थी. माना का धर्म अलग था, इसलिए सुनील ने लंबा इंतजार परिवार को मनाने में किया. माना से शादी के लिए सुनील शेट्टी को 9 साल का इंतजार करना पड़ा था.

hydt

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को ही अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. सोशल मीडिया पर लव वर्ड्स की वेडिंग फोटोज (Athiya-KL Rahul Wedding Photos) और वीडियो छाए हुए हैं. कपल ने अपनी शादी को पूरी तरह सीक्रेट रखा था और वेडिंग सेरेमनी पूरी होने के बाद ही कपल एक-दूसरे का हाथ थामे मीडिया के सामने पहुंचे. अथिया-केएल राहुल की लव-स्टोरी पिछले कुछ दिनों में खूब सुर्खियों में रही, लेकिन अथिया के मम्मी-पापा यानी माना शेट्टी (Mana Shetty) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की लव स्टोरी भी एक समय पर कम चर्चा में नहीं थी. क्योंकि, बॉलीवुड अभिनेता सुनील ने एक गुजराती मुस्लिम परिवार की माना कादरी से शादी रचाई थी

yhdtr

सुनील शेट्टी ने जब माना से शादी की हर तरफ उनकी चर्चा हुई. लेकिन, क्या आप जानते हैं सुनील और माना की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई? अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के पावर कपल की फिल्मी लव-स्टोरी.

hryd

सुनील शेट्टी की लव स्टोरी की शुरूआत हुई थी एक पेस्ट्री शॉप से, जहां अभिनेता ने पहली बार माना को देखा. वह मोबाइल का जमाना नहीं था, ऐसे में एक्टर ने माना की बहन से दोस्ती कर ली.

hjydt

पहली ही नजर में माना को दिल दे चुके सुनील उनके नजदीक जाने के बहाने ढूंढने लगे. माना की बहन ने सुनील की उनसे पहली बार बात कराई. दोनों के बीच जल्द ही नजदीकियां बढ़ गईं.

utd

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली कपल ने 1991 में शादी कर ली. सुनील अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और इसका सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है.

YUDTR

शादी के एक साल बाद ही माना ने अपनी पहली संतान अथिया को जन्म दिया. जिन्होंने बाद में बॉलीवुड में एंट्री की और अपने स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरी.

tydrs

माना और सुनील शेट्टी का एक और बेटा अहान शेट्टी हैं और वह भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. अहान ने 2021 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.

jhytd

जिसमें वह तारा सुतारिया के साथ नजर आए. चर्चा है कि अहान के हाथ उनके करियर की एक अन्य फिल्म भी लग चुकी है, जिसकी इसी साल से शूटिंग शुरू होगी.

Share This Article