पंजाबी, हिंदी और साउथ सिनेमा में काम कर चुकी एक्ट्रेस पायल राजपूत का हॉट फोटो कलेक्शन, क्या आपने देखा अभिनेत्री का ये दिलकश अंदाज!

2018 में रिलीज तेलुगु हिट फिल्म ‘RX 100’ से दर्शकों के दिलों में हलचल मचाने वाली एक्ट्रेस पायल राजपूत (Payal Rajput) तेलुगू, पंजाबी, तमिल और हिंदी सिनेमा में काम कर चुकी हैं। पायल राजपूत ने 2013 में तमिल फिल्म ‘इरुवर उल्लम’ से सिनेमा करियर की शुरुआत की। उसके बाद पायल 2017 में सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के पंजाबी रिमेक ‘चन्ना मेरेया’ फिल्म में भी नजर आईं थीं। लेकिन 2018 में पायल को तेलुगु फिल्म ‘RX 100’ से लोगों के बीच खास पहचान मिली। अपनी इस टॉलीवुड डेब्यू फिल्म से पायल ने तेलुगू दर्शकों के दिलों में हलचल मचा दी थी।
2017 में हिंदी फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में रिंकी वोहरा का रोल अदा कर पायल ने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद पायल ‘मिस्टर एंड मिसेस 420 रिटर्न्स’, ‘मैरिज पैलेस’ और ‘इश्क़ा’ जैसी पंजाबी फिल्मों में नजर आईं।
2019 में पायल तेलुगु फिल्म ‘वेंकी मामा’ में वेंकटेश, नागा चैतन्य, राशि खन्ना, प्रकाश राज, नस्सर और राव रमेश जैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं। इस के अलावा पायल राजपूत को ‘डिस्को राजा’ में रवि तेजा के अपोजिट देखा गया था।