fbpx

Harrdy Sandhu Became A Victame Of Molestation:हार्डी संधू शादी में छेड़छाड़ का शिकार हुए, एक अधेड़ उम्र की महिला ने गले लगाया और ऐसी गंदी हरकत की

admin
admin
6 Min Read

Harrdy Sandhu Molested:

Harrdy Sandhu ने बताया है कि कैसे एक बार उन्हें मॉलेस्टेशन का दर्द झेलना पड़ा और उस दौरान वे क्या महसूस कर रहे थे. एक अधेड़ उम्र की महिला ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की थी.

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने गाने से जादब चलाने वाले सिंगर Harrdy Sandhu आज एक पॉपुलर नाम हैं। अपनी आवाज के दम पर उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

लोग उनके गानों के दीवाने हैं। इन दिनों वह मैडेन इंडिया टूर पर गए हुए हैं। इसी बीच उन्होंने एक चौंका देने वाला खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक बार उन्हें छेड़छाड़ का दर्द झेलना पड़ा था और उस दौरान उन्होंने कैसा महसूस किया था।

Harrdy Sandhu Molested By A Middle Aged Woman: 

हार्डी संधू म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. अपनी आवाज के दम पर उन्होंने खूब नाम कमाया है. इन दिनों वे मैडेन इंडिया टूर पर गए हुए हैं.

इसी बीच उन्होंने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक बार उन्हें मॉलेस्टेशन का दर्द झेलना पड़ा और उस दौरान वे क्या महसूस कर रहे थे.

Harrdy Sandhu ने बात करके हुए अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे एक शादी में स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और तभी एक अधेड़ उम्र की महिला ने उनके साथ छेड़छाड़ की.

उन्होंने कहा- डेढ़ या दो साल पहले एक शादी का फंक्शन था. मेरे सामने, लगभग 30, 40 या 45 साल की एक महिला थी. वह नाच रही थी और मुझसे कह रही थी कि मंच पर मेरे साथ आना चाहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harrdy Sandhu (@harrdysandhu)

हार्डी ने आगे बताया, ‘मैंने उससे कहा, ‘अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा, तो दूसरे लोग भी ऐसा चाहेंगे और यह मुश्किल होगा. लेकिन वह नहीं मानी और उसने मंच पर आने की जिद की.

फिर मैंने हार मान ली और कहा कि आप आ जाओ.’ सिंगर ने फिर बताया कि महिला ने उन्हें गले लगाने के लिए पूछा और उसके लिए भी उन्होंने हामी भर दी. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे गले लगाया और उसने मेरे कान को चाटा.’

2013 में मिला ब्रेक

बता दें कि हार्डी संधू का असल नाम हरदविंदर सिंह संधू है. उन्होंने ‘टकीला शॉट’ गाने से अपने सिंगिंग सफर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें साल 2013 में आए गाने ‘सोच’ से असल पहचान मिली.

अब उनको इस इंडस्ट्री में 10 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने ‘तितलियां वर्गा’, ‘नाह’, ‘बिजली बिजली’ और ‘क्या बात ऐ’ जैसे कई गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है.

शादी में परफॉर्म करने के दौरान हुई थी ये घटना

हार्डी संधू ने कहा- करीब दो साल पहले एक शादी के फंक्शन में मैं परफॉर्म करने के लिए पहुंचा था। मेरे सामने करीब 45 साल की एक महिला मौजूद थी। वह मेरे गानों पर जमकर नाच रही थीं और मुझसे कह रही थी कि वह कुछ देर के लिए स्टेज पर मेरे साथ आना चाहती हैं।

महिला ने Harrdy Sandhu के साथ की थी गंदी हरकत

हार्डी संधू ने आगे बताया- मैंने उनसे कहा था कि अगर मैं तुम्हें बुलाऊंगा, तो दूसरे लोग भी ऐसा चाहेंगे और ये मेरे लिए मुश्किल होगा। लेकिन वह नहीं मानी और उसने स्टेज पर आने की जिद पकड़ ली।

फिर मैंने हार मान ली और कहा कि आप आ जाओ स्टेज पर। हार्डी ने बताया- स्टेज पर आते ही महिला ने मुझे गले लगाने की परमिशन मांगी। मैंने भी बिना सोचे समझे हां कह दिया।

इसके बाद उन्होंने मुझे गले लगाया और मेरे कान को चाटने लग गईं। मैं बहुत डर गया था। मुझे कुछ समय में नहीं आ रहा था। मुझे लगा कि मेरे साथ छेड़छाड़ हो रही है।

साल 2013 से Harrdy Sandhu को मिली थी पॉपुलैरिटी

आपको बता दें कि हार्डी संधू का असली नाम हरदविंदर सिंह संधू है। उन्होंने अपने पहले गाने ‘टकीला शॉट’ के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी।

हालांकि साल 2013 में रिलीज हुए गाने ‘सोच’ से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने अब तक कई दमदार गाने गाए हैं। उनके म्यूजिक वीडियोज के लोग दीवाने हैं।

ये भी पढ़ें :

Angad Bedi Wins 400 Meter Race Neha Dhupia Welcomed:अंगद बेदी ने 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, नेहा धूपिया ने ऐसा किया स्वागत, पिता को याद कर भावुक हुए अभिनेता

Renjusha Menon Attempt Suicide In Her Flat:एक्टर रेन्जुशा मेनन की मौत, बॉडी फ़्लैट मैं लटकी मिली, इस वजह से उठाया ये चौंकाने वाला कदम

Share This Article