fbpx

गरीबी के दिनों में करना पड़ा था चौकीदारी अब हैं इतने संपति के मालिक, जीते हैं रहिसो वाली लाइफ

admin
admin
3 Min Read

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है. बिहार के भागलपुर से ताल्लुक रखने वाले गुरमीत 22 फरवरी 1984 में पैदा हुए. एक एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट गुरमीत ने यूं तो कई शोज में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान ‘रामायण’ के राम के किरदार से मिली.

trd4t4es

टीवी के पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपने 15 साल के एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सीरियल में काम कर अपने अभिनय का दमखम दिखाया है. कई टीवी शोज का हिस्सा रहे गुरमीत एक सफल एक्टर माने जाते हैं. लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए गुरमीत ने कड़ी मशक्कत की है.

hyhyju

गुरमीत चौधरी कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. हैंडसम एक्टर गुरमीत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. पहले एड के लिए गुरमीत को 15 सौ रुपए मिले थे. गुरमीत आज शान शौकत की जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन कम लोगों को पता होगा कि एक्टर जब मुंबई आए थे तो यहां गुजर बसर करने के लिए काफी स्ट्रगल किया.

y6de5s

गुरमीत चौधरी को अपना खर्च चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम करने पड़े. जब गुरमीत मायानगरी में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने कोलाबा के एक स्टोर में चौकीदारी का काम किया था.

juhygfujf

गुरमीत चौधरी की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट बना ‘रामायण’. इस शो में राम की भूमिका निभा गुरमीत घर-घर पॉपुलर हो गए. इसके बाद .‘पुनर्विवाह’, ‘गीत-हुई सबसे पराई’ जैसे कई हिट शो दिए. गुरमीत ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा भी बने.

erawzdaq

‘रामायण’ के दौरान ही गुरमीत की मुलाकात देबिना बनर्जी से हुई. देबिना और गुरमीत एक दूसरे को पसंद करने लगे. धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदला और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली.

dewazdaw

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के लंबे समय बाद एक ही साल में दो प्यारी-प्यारी बेटियों के माता-पिता बने. अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे गुरमीत के पास सब कुछ है, दो प्यारी बेटियां, एक खूबसूरत बीवी और ढेर सारा काम.

yhjutf

गुरमीत चौधरी अपना एक यू-ट्यूब चैनल भी रन करते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले गुरमीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

Share This Article