गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी की जोड़ी टीवी की मशहूर जोड़ियों में से एक है. बिहार के भागलपुर से ताल्लुक रखने वाले गुरमीत 22 फरवरी 1984 में पैदा हुए. एक एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट गुरमीत ने यूं तो कई शोज में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान ‘रामायण’ के राम के किरदार से मिली.
टीवी के पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी ने अपने 15 साल के एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सीरियल में काम कर अपने अभिनय का दमखम दिखाया है. कई टीवी शोज का हिस्सा रहे गुरमीत एक सफल एक्टर माने जाते हैं. लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए गुरमीत ने कड़ी मशक्कत की है.
गुरमीत चौधरी कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. हैंडसम एक्टर गुरमीत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. पहले एड के लिए गुरमीत को 15 सौ रुपए मिले थे. गुरमीत आज शान शौकत की जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन कम लोगों को पता होगा कि एक्टर जब मुंबई आए थे तो यहां गुजर बसर करने के लिए काफी स्ट्रगल किया.
गुरमीत चौधरी को अपना खर्च चलाने के लिए कई छोटे-मोटे काम करने पड़े. जब गुरमीत मायानगरी में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने कोलाबा के एक स्टोर में चौकीदारी का काम किया था.
गुरमीत चौधरी की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट बना ‘रामायण’. इस शो में राम की भूमिका निभा गुरमीत घर-घर पॉपुलर हो गए. इसके बाद .‘पुनर्विवाह’, ‘गीत-हुई सबसे पराई’ जैसे कई हिट शो दिए. गुरमीत ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा भी बने.
‘रामायण’ के दौरान ही गुरमीत की मुलाकात देबिना बनर्जी से हुई. देबिना और गुरमीत एक दूसरे को पसंद करने लगे. धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदला और दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली.
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के लंबे समय बाद एक ही साल में दो प्यारी-प्यारी बेटियों के माता-पिता बने. अपनी फैमिली के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे गुरमीत के पास सब कुछ है, दो प्यारी बेटियां, एक खूबसूरत बीवी और ढेर सारा काम.
गुरमीत चौधरी अपना एक यू-ट्यूब चैनल भी रन करते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले गुरमीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.