‘गोविंदा का स्टारडम ऐसा था कि मुझे लोगों ने इग्नोर ही कर दिया’, अमिताभ ने सुनाया किस्सा

‘गोविंदा का स्टारडम ऐसा था कि मुझे लोगों ने इग्नोर ही कर दिया’, अमिताभ ने सुनाया किस्सा

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और इन 50 सालों में उन्होंने सुपरस्टारडम देखा है। हालांकि अमिताभ के करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं।

कई बार ऐसा भी समय आया है जब यंग जनरेशन के सितारों ने अमिताभ की लोकप्रियता को कम करने का काम किया है। 80 के दशक में अमिताभ और गोविंदा ने फिल्म ‘हम’ में काम किया था और उन्होंने गोविंदा की लोकप्रियता को लेकर एक इंटरव्यू में बात भी की थी।

दरअसल 70 के दशक में अमिताभ बच्चन ने स्टारडम हासिल किया था। इस दौर में एंग्री यंग मैन के रोल में उनकी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। हालांकि 1980 के दौर में उनका ये स्टारडम थोड़ा फीका पड़ता गया और इंडस्ट्री में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और गोविंदा जैसे सितारों की एंट्री के चलते बच्चन के स्टारडम को झटका लगा था।

Related articles