fbpx

ग्लैमर इंडस्ट्री वो एक्ट्रेसेस जिन्हें पतियों के वजह से झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम

admin
admin
2 Min Read

आज हम आपको ग्लैमर इंडस्ट्री की उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने पतियों की वजह से काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. देखिए कौन हैं लिस्ट में शामिल

jbgkt

शिल्पा शेट्टी – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का है. जिनके पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पॉर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि अब राज जमानत पर बाहर है. लेकिन उस वक्त शिल्पा को लोगों के काफी ताने सुनने पड़े थे.

bgvt

दिव्या कुमार खोसला – खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला का भी नाम इस लिस्ट में है. दिव्या की शादी टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार से हुई थी. एक्ट्रेस को भूषण की वजह से तब बदनामी झेलनी पड़ी थी जब एक मॉडल ने भूषण पर रेप का आरोप लगाया था. हालांकि भूषण ने उन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें गलत ठहराया था.

kjbgh

निशा रावल – टीवी एक्ट्रेस निशा रावल भी अपने पति की वजह से बदनामी झेल चुकी हैं. दरअसल निशा की शादी एक्टर करण मेहरा से हुई थी. लेकिन कुछ वक्त पहले निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद ये मामला काफी दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा रहा था.

juk

सुजैन खान – एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने ऋतिक की वजह से काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. ये बात तब की है जब एक्टर का नाम कंगना रनौत से जुड़ा था. कहा जाता है कि तभी ऋतिक और सुजैन की रिश्ते में दरार भी आई थी. अब कपल का तलाक हो चुका है.

vcsd

जरीना वहाब – दिग्गज एक्ट्रेस और आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब भी अपने पति की वजह से काफी बदनामी का सामना कर चुकी हैं. दरअसल आदित्य का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनपर दो बार रेप का भी आरोप लग चुका है.

Share This Article