सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में इस समय जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। पाखी और सई जान चुकी हैं कि विनायक उनका बेटा है। ऐसे में पाखी और सई ने विनायक को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पाखी विनायक को हासिल करने के लिए कुछ भी करने के लिए राजी है। अपनी बात मनवाने के लिए पाखी ने तो छत से कूदकर सुसाइड तक करने की कोशिश कर डाली है। पाखी की इस हरकत ने विराट को सकते में डाल दिया है। वह बात अलग है कि पाखी ने मौत के नाम पर विराट की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की है।
असल में पाखी नहीं बल्कि किसी और ने छत से छलांग लगाई थी। इस बात का सबूत गुम है किसी के प्यार में के सेट से लीक हुआ एक वीडियो है। इस वीडियो में पाखी की जगह कोई और लड़की स्टंट करती दिख रही है। वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा की बॉडी डबल शीशा तोड़कर कूदती है। इस लड़की के कूदते ही विराट पाखी का नाम लेकर चिल्लाता है। जैसे ही ये लड़की उठी वैसे ही फैंस समझ गए कि ये तो पाखी है ही नहीं…।
पाखी की जगह किसी और ने इस सीन की शूटिंग की है। वीडियो में नील भट्ट और टीम के बाकी लोग पाखी के बॉडी डबल को संभालते नजर आ रहे हैं। गुम है किसी के प्यार में के सेट से लीक हुए इस वीडियो ने फैंस को हैरत में डाल दिया है। लोगों को अब तक लग रहा था कि पाखी ने छल से कूदकर जान देने की कोशिश की है। वीडियो देखने के बाद फैंस की ये गलतफहमी पूरी तरह से दूर हो गई।
सोशल मीडिया पर गुम है किसी के प्यार में के सेट के इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। लोग ऐश्वर्या शर्मा की जगह स्टंट करने वाली लड़की मुस्कान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि जल्द ही गुम है किसी के प्यार में की कहानी में एक बड़ा बखेड़ा खड़ा होने वाला है। विनायक की मदद से सई एक बार फिर से च्वहाण हाउस में एंट्री करेगी। ये बात जानकर पाखी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।