fbpx

देशद्रोहियों को टीम से बाहर करो…” भारतीय खिलाड़ियों ने देखी फिल्म ‘पठान’, तो भड़के फैंस ने टीम इंडिया पर निकाला जमकर गुस्सा

Editor Editor
Editor Editor
2 Min Read

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नज़र आ रही है. सीरीज में पिछले मुकाबले में जीत के साथ टीम ने 1-1 से बराबरी भी कर ली है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 फरवरी को खेले जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय युवा खिलाड़ियों ने थोडा आराम और रिलैक्स रहने के लिए मूवी का प्लान बनाया.

बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख़ खान की पिक्चर पठान हालिया ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस मूवी को देखने के लिए दो दिन के ब्रेक के बीच कई खिलाड़ी इसका लुत्फ उठाते नज़र आये. लेकिन यह बात काफी फैंस को रास नहीं आई और सोशल मीडिया पर #boycottteamindia ट्रेंड करने लगा. जिसके जरिए यूजर्स टीम इंडिया के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

लगभग 4 साल के बहुत लम्बे ब्रेक के बाद किंग खान यानि शाहरुख़ ने बड़े परदे पर वापसी की. उनकी यह मूवी भारतीय सिनेमा में कई रिकॉर्ड बना कर एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. रिलीज़ से पहले ही लगभग 40 करोड़ का बिजनेस करने वाली यह पिक्चर 4 दिन में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. पठान को लेकर बायकॉट ने ‘पठान’ नहीं देखने का अभियान भी चलाया था.

शानदार प्रदर्शन करने वाली शाहरुख़ खान की पिक्चर को देखने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ी भी सिनेमा हॉल पहुंचे. जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल , कुलदीप यादव, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 फरवरी को खेले जाने वाले 3 टी20 मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने इस फिल्म का लुत्फ उठाया. लेकिन यह बात सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और देखते ही देखते टीम इंडिया

Share This Article