fbpx

‘गोविंदा की भांजी होने की वजह से मिला काम’, जब इन तानों से परेशान होकर Ragini Khanna ने दिया था ये करारा जवाब

‘गोविंदा की भांजी होने की वजह से मिला काम’, जब इन तानों से परेशान होकर Ragini Khanna ने दिया था ये करारा जवाब

Ragini Khanna Talk About Govinda: एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने जब टीवी की दुनिया में पहली बार कदम रखा था तब उनका चुलबुला फेस और उनके कर्ली बाल फैंस को बहुत पसंद आए थे. टीवी शो राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी में रागिनी खन्ना नजर आई थीं. इस शो से एक्ट्रेस ने टीवी में डेब्यू किया था. इस शो के बाद रागिनी ने एक के बाद एक कई टीवी शोज में काम किया -देख इंडिया देख, दस का दम, ससुराल गेंदा फूल, झलक दिखला जा 4, एक्ट्रेस डेली सोप से लेकर रिएलिटी शोज और डांस शोज में भी दिखाई दीं.

जब भड़क गई थीं रागिनी!

अपने दम पर कई शोज पर काम कर चुकीं एक्ट्रेस रागिनी ने आज एक मुकाम हासिल कर लिया है, सोशल मीडिया पर उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में एक बार रागिनी ने एक स्टेटमेंट दिया था. उन्होंने कहा था-अगर लोगों को लगता है कि उनके मामा की वजह से उन्हें काम मिलता है तो उन लोगों को रागिनी पर कुछ रिसर्च करनी चाहिए.

आखिर क्यों कहा था रागिनी ने ऐसा, आइए जानते हैं

दरअसल, कई बार रागिनी ने अपने लिए सुना था कि वे तो गोविंदा की भांजी हैं, तो उन्हें तो टीवी पर आसानी से मौका मिल गया होगा. इस पर एक्ट्रेस ने एक टीवी चैट शो पर बताया था कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में जमें रहने के लिए काफी मेहनत की है. उन्हें बड़ी मुश्किलों से काम मिलता था, न की इसलिए कि वे गोविंदा की भांजी थीं.

Related articles