fbpx

Geeta Kapoor Birthday: जब मांग में सिंदूर भर सुर्खियों में आ गई थीं गीता कपूर, फिर इस खुलासे से हर किसी को कर दिया था हैरान

Geeta Kapoor Birthday: जब मांग में सिंदूर भर सुर्खियों में आ गई थीं गीता कपूर, फिर इस खुलासे से हर किसी को कर दिया था हैरान

New Delhi:
गीता कपूर (Geeta Kapoor Birthday) बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर हैं.बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय गीता कपूर को लोग गीता मां के नाम से भी जानते हैं. वह आज भी अपनी अदाओं से लोगों को घायल कर देती हैं. गीता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक बैकग्राउंड डांसर से आज वह इतनी मशहूर कोरियोग्राफर बन गई हैं. पूरा बॉलीवुड उनके इशारों पर नाचता है. 15 साल की उम्र में फराह खान की असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाली गीता आज अपना 50 जन्मदिन मनाएंगी.आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के डांस ग्रुप से जुड़ने के बाद गीता कपूर ने ‘तुझे याद ना मेरी आई’, ‘गोरी गोरी’ जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया. नइसके बाद वह फराह खान को असिस्ट करने लगीं. गीता ने फराह को कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, कल हो ना हो, मैं हूं ना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है. इसके बाद वह खुद कोरियोग्राफर बन गईं और फिजा, अशोका, साथिया, हे बेबी, अलादीन, तीस मार खां जैसे लोकप्रिय गानों में शीला की जवानी को कोरियोग्राफ करके लोकप्रियता हासिल की.

आज भी करती हैं राजीव को याद

Related articles