fbpx

Gayatri Joshi Car Accident: ‘स्वदेश’ फिल्म की एक्ट्रेस Gayatri Joshi की कार का एक्सीडेंट, हादसे में एक्ट्रेस सुरक्षित, स्विस कपल की मौत, वीडियो भी सामने आया

admin
admin
5 Min Read

Gayatri Joshi Accident:

बॉलीवुड एक्ट्रेस Gayatri Joshi की कार का इटली में एक्सीडेंट हो गया है. एक्सीडेंट के समय गायत्री के साथ उनके पति विकास ओबेरॉय भी कार में मौजूद थे.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म स्वदेश (Swades) से डेब्यू करने वाली Gayatri Joshi इंडस्ट्री को अलविदा कहकर जा चुकी हैं.

गायत्री का इटली में एक्सीडेंट हो गया है. जिस समय गायत्री की कार का एक्सीडेंट हुआ उस समय उनके पति विकास ओबेरॉय उनके साथ थे. उनके एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस एक्सीडेंट में गायत्री और विकास ठीक हैं लेकिन दूसरी कार में मौजूद एक स्विस कपल की मौत हो गई है.

गायत्री अपने पति के साथ इटली में वेकेशन मनाने के लिए गई हुई थीं. जहां ये एक्सीडेंट हुआ.

द फ्री जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ है. जहां गायत्री अपने पति के साथ लेम्बोर्गिनी कार में थीं. उनकी कार की टक्कर फेरारी से हुई.

इस वजह से हुआ Gayatri Joshi का एक्सीडेंट

रिपोर्ट्स की माने तो ये एक्सीडेंट इस वजह से हुआ क्योंकि दोनों ही कारें एक मिनी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. जिस समय दोनों कारों की टक्कर हो गई.

मिनी ट्रक रोड पर पलट जाता है और फेरारी में आग लग जाती है.

ठीक हैं Gayatri Joshi

जब गायत्री को कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने बताया कि एकदम ठीक हैं. गायत्री ने कहा- विकास और मैं इटली में हैं. हमारा यहां एक्सीडेंट हो गया है.

भगवान की कृपा से हम दोनों एकदम ठीक हैं. गायत्री और विकास जहां एकदम ठीक हैं वहीं दूसरी कार में मौजूग स्विस कपल की मौत हो गई है.

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये एक्सीडेंट रिकॉर्ड हुआ है.

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे कई गाड़ियां उस मिनी ट्रक को ओवरटेक करती हैं. फिर एक गाड़ी और ट्रक की टक्कर होती है. जिसके बाद गाड़ी और ट्रक दोनों ही पलट जाते हैं.

वीडियो में कैप्चर हुआ दिल दहलाने वाला पूरा नजारा

जिस वक्त ये घटना हुई, पीछे चलने वाली एक कार से वीडियो शूट हो रहा था। इस वीडियो में सामने जा रही मिनी ट्रक के पीछे एक-एक करके लग्जरी गाड़ियां तेजी से चलती नजर आ रही हैं।

गायत्री भी हसबैंड के साथ अपनी लैम्बोर्गिनी से जा रही थीं और उनके आगे-पीछे कुछ और लग्जरी कारें एक-दूसरे के चेज़ करने की होड़ में दिखाई दे रही हैं।

इस दुर्घटना में गायत्री और उनके हसबैंड सुरक्षित हैं

बताया जा रहा है कि गायत्री और उनके हसबैंड ठीक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में गायत्री ने कहा- विकास और मैं इटली में हैं, हम यहां एक दुर्घटना का शिकार हो गए लेकिन भगवान की कृपा से हमलोग बिल्कुल ठीक हैं।

एक फिल्म के बाद से ही बॉलीवुड से हो गईं दूर

बता दें कि गायत्री जोशी ने साल 2004 में फिल्म ‘स्वदेस’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नजर आई थीं एक्ट्रेस।

हालांकि उन्होंने इसी फिल्म के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली और ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय से शादी रचा ली।

गायत्री जोशी ने फिल्म ‘स्वदेश’ से किया था डेब्यू

बताते चलें कि गायत्री जोशी ने साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ से डेब्यू किया था। गायत्री जोशी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं।

हालांकि, गायत्री जोशी का फिल्मी करियर आगे नहीं गया क्योंकि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। गायत्री जोशी ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और इस समय वह इटली में हैं।

ये भी पढ़ें :

अभिषेक ने मीडिया से डिलीट की थीं ऐश्वर्या की ये तस्वीरें, कहा- प्लीज डिलीट कर दो

जब जया बच्चन बनीं बेटे अभिषेक और करिश्मा कपूर के प्यार की ‘दुश्मन’, रखी ऐसी शर्त, टूट गई सगाई!

Share This Article