fbpx

Gauri Khan Shared Photo:Gauri Khan ने शेयर की हैप्पी फैमिली फोटो, अपने डैड Shah Rukh Khan पर प्यार लुटाती नजर आईं सुहाना खान

admin
admin
5 Min Read

Shah Rukh Khan Gauri Khan Pics:

बॉलीवु़ड के किंग यानि Shah Rukh Khan की वाइफ Gauri Khan ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक्टर के अलावा अपने तीनों बच्चों के साथ पोज देती दिखाई दी.

Shah Rukh Khan Family Photos: 

शाहरुख खान (Shah Rukh khan) ना सिर्फ बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं बल्कि अपनी सुपरस्टार इमेज के साथ वो एक फैमिली मैन की छवि भी रखते हैं.

शाहरुख अपने काम के साथ फैमिली को टाइम देना बेहद पसंद करते हैं. इसलिए Gauri Khan और Shah Rukh Khan की जोड़ी इंडस्ट्री की परफेक्ट हसबैंड-वाइफ जोड़ियों में शुमार है.

हाल ही में Gauri Khan ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो अब तेजी से वायरल हो रही है.

Gauri Khan ने दिखाई हैप्पी फैमिली की झलक

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली गौरी खान वक्त-वक्त पर फैमिली पिक्स फैन्स के लिए अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो तस्वीर शेयर की है वो फैन्स के लिए एक ट्रीट जैसी है.

गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरे खान परिवार के हैप्पी मोमेंट्स की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में शाहरुख और गौरी के साथ उनके तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और इब्राहिम भी साथ दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

सुहाना ने लुटाया पिता Shah Rukh Khan पर प्यार

बैकग्राउंड देखने से ये तस्वीर शाहरुख और गौरी के घर मन्नत की ही लग रही है. पूरी फैमिली ट्रेंडी लुक्स में एक दूसरे के लिए प्यार का इजहार करती दिख रही है.

वहीं सुहाना फोटो में अपने प्यारे से डैड को किस करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में स्माइली फेस के साथ इस पिक को फैन्स परफेक्ट क्लिक कह रहे है.

Gauri Khan ने इस तस्वीर के साथ दिलचस्प कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है कि कोई भी डिजाइन एक पजल की तरह होता है. सारे टुकड़ों को एकसाथ आना पड़ता है तभी जाकर एक पूरी तस्वीर बन पाती है. #फैमिली फर्स्ट, #हैप्पीनेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

इस फिल्म में नजर आएंगी शाहरुख की बेटी

दरअसल शाहरुख खान का करियर एक बार फिर तेजी से कामयाबी की नई ऊंचाइयों को छूता दिख रहा है. हाल ही रिलीज हुई शाहरुख स्टारर ‘जवान’ ने इंडस्ट्री के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है.

अब जल्द ही शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ के जरिए क्रिसमस पर फैन्स को तोहफा देते दिखाई देंगे. वहीं शाहरुख की बेटी सुहाना भी ‘द आर्चीज’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

शाहरुख खान को किस करते दिखीं सुहाना

गौरी खान ने हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें आप शाहरुख खान, सुहाना खान,  अबराम खान और आर्यन खान को कूल अंदाज में पोज देते देख सकते हैं।

लोगों को शाहरुख खान की हैप्पी फैमिली फोटो बहुत पसंद आ रही है। इस नई फैमिली फोटो में अबराम खान और आर्यन खान किंग खान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं  सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान को किस करते दिखाई दे रही हैं।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

लंबे समय के बाद शाहरुख खान एंड फैमिली की एक खूबसूरत फोटो सामने आई है। शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं।

बता दें कि दोनों फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है और अभी उनकी एक और फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘डंकी’ में शाहरुख खान नजर आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि ‘डंकी’ भी ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह ही रिकॉर्ड तोड़ेगी।

ये भी पढ़ें :

Ishita Dutta Baby Shower: पत्नी इशिता संग रोमांटिक हुए वत्सल सेठ, बेबी बंप को किया Kiss

मुस्लिम लड़कों से शादी कर जमकर ट्रोल होती हैं ये एक्ट्रेसेस, लिस्ट में शामिल है कइयों के नाम

Share This Article