fbpx

Gadar 3 : ‘Gadar 2’ रिलीज होते ही ‘Gadar 3’ पर बड़ा अपडेट, डायरेक्टर के बेटे का खुलासा, सुनकर नहीं होगा यकीन

admin
admin
5 Min Read

Gadar 3 : डायरेक्टर अनिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Gadar 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों ने पूरी तैयारी कर ली थी. ये आज सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतारों से साफ नजर आ रहा था. फिल्म में सनी देओल के बेटे और असल जिंदगी में निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने अब ‘गदर 3’ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है और फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा कर सभी को चौंका दिया है।

सनी देओल और अमीषा पटेल ने रिलीज से पहले Gadar 2 का जमकर प्रमोशन किया। फिल्म को हिट बनाने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. फिलहाल पर्दे पर सकीना और तारा सिंह की कहानी का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया है. उनके फैंस उन्हें एक बार फिर एक्शन अवतार में पसंद कर रहे हैं. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। वैसे भी प्रमोशन के दौरान सनी देओल कह चुके हैं कि अगर 22 साल पुरानी गदर का सीक्वल भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा तो फैंस गदर का तीसरा पार्ट देख सकते हैं। लेकिन फिल्म को लेकर उत्कर्ष शर्मा ने एक बड़ा खुलासा भी किया है.

‘Gadar 3’ के फैंस कर सकते हैं उम्मीद
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में उत्कर्ष शर्मा ने गदर-3 के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ”फिलहाल गदर 3 के बारे में कुछ नहीं पता है लेकिन एक बार शक्तिमान (शक्तिमान तलवार, लेखक) जी ने इसके अगले के बारे में जरूर संकेत दिया था कहानी। दिया था। लेकिन वो कहानी कब फाइनल होगी ये कहना मुश्किल है. उत्कर्ष ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘गदर 2 को आने में 22 साल लग गए, लेकिन गदर 3 में पता चलता है कि जीते के बच्चे बड़े हो गए हैं और दादा, बेटा और पोता सभी फिल्म में एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

Gadar 3 में सनी देओल को लेकर की बड़ी बात
अपनी बात को आगे रखते हुए उत्कर्ष ने ये भी ऐलान किया था कि सनी देओल अकेले ऐसे एक्शन हीरो हैं जिनका रॉ एक्शन कैटेगरी में कोई सानी नहीं है. “सनी सर पूरी दुनिया में आखिरी एक्शन हीरो हैं…जिनके पास अपने दृढ़ विश्वास के साथ रॉ एक्शन करने की प्रतिभा है। उनसे ऊपर कोई नहीं है. हमें इस बात पर गर्व है कि हमारे पास एक ऐसा सुपरस्टार है जो एक्शन में माहिर है और भावनाओं का मिश्रण करना जानता है।

ures

आपको बता दें कि सनी देओल की गदर 2 से सिनेमाघरों में वही रौनक लौट आई है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 20 लाख टिकटें बेच ली थीं। ऐसे में फिल्म की ओपनिंग को एडवांस बुकिंग कलेक्शन का फायदा जरूर मिलेगा।

क्या सच में आएगी Gadar 3 और कब?
अपने एक इंटरव्यू के दौरान उत्कर्ष ने ‘गदर 3’ के बारे में सवाल पूछने पर कहा कि ‘फिलहाल तो गदर 3 के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन एक बार फिल्म के राइटर शक्तिमान तलवार (Shaktimaan Talwar) ने इसकी कहानी की हिंट दी थी, लेकिन ये बता पाना मुश्किल है कि वो कहानी कब फाइनल होगी’।

Gadar 3 में दादा, बेटा और पोता साथ करेंगे एक्शन
साथ ही एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ’22 साल अब गदर 2 रिलीज हुई है तो इसमें जीते बड़ा गया, अब जब गदर 3 आएगी तो मे पता चला जीते के बच्चे भी बड़े हो गए और दादा, बेटा और पोते मिलकर एक्शन कर रहे हैं’।

साथ ही उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने सनी देओल के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘सनी सर अपने दृढ़ विश्वास के साथ एक्शन करने का हुनर रखते हैं, जो पूरी दुनिया अकेले और आखिरी एक्शन हीरो हैं। उनसे ऊपर कोई नहीं है’।

Share This Article