fbpx

Fukrey 3 Box Office Collection Day 5: सितंबर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनी फुकरे 3, महज 5 दिनों में कर ली इतनी कमाई

Fukrey 3 Box Office Collection Day 5: सितंबर की सबसे सफल फिल्मों में से एक बनी फुकरे 3, महज 5 दिनों में कर ली इतनी कमाई

Fukrey 3 Box Office Collection Day 5:

Fukrey 3 Box Office  पर धमाकेदार ओपनिंग की और सितंबर महीने की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक बन गई.

फुकरे 3, 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर को सिनेमाघरों में टक्कर दे रही है.

फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की और सितंबर महीने की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं.

अली फजल फुकरे 3 में दिखाई नहीं दिए हैं. Fukrey 3 Box Office  महज 5 दिनों में ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. कितना रहा फिल्म का टोटल कलेक्शन चलिए आपको बताते हैं.

Fukrey 3 Box Office का 5वें दिन का कलेक्शन 

बात करें फुकरे 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने पांचवें दिन यानी सोमवार को सिनेमाघरों में 11.5 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 54.98 करोड़ हो गया है.

गांधी जयंती पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म नाना पाटेकर की फिल्म द वैक्सीन वॉर के लिए टफ कंपटीशन है.

फुकरे फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म 

कॉमेडी फिल्म फुकरे 3 लोगों को गुदगुदाने में सफल हो रही है. फ्रैंचाइज़ी के पहले भागों में अली फजल भी प्रमुख भूमिकाओं में से एक थे. यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है.

ये फिल्म ‘फुकरे’ (2013) और ‘फुकरे रिटर्न्स’ (2017) के बाद फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. ‘फुकरे 3’ का म्यूजिक तनिष्क बागची, सुमीत बेल्लारी और अभिषेक नेलवाल ने दिया है.

Fukrey 3  Box Office Collection :

कॉमेडी से भरपूर फिल्म फुकरे 3 का कंटेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

यही वजह है कि जवान की आंधी में भी फिल्म चार दिनों में ही 40 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। फुकरे 3 के कलेक्शन को देखकर यह लगता है कि यह कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी।

‘फुकरे’ के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे

‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के बैनर ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ में बनने वाली फिल्म है। मूवी के पहले दो पार्ट जबरदस्त हिट रहे और तीसरा पार्ट भी लोगों का दिल जीत रहा है।

‘फुकरे 3’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 43.48 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह फिल्म के चार दिन का कलेक्शन है। पहले हफ्ते की शुरुआत में इतना कमाने वाली ‘फुकरे 3’ अपनी रेस में पहली फ्रेंचाइजी फिल्म बन गई है।

अगर ‘फुकरे रिटर्न्स’ की बात करें, तो इस फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 32.20 करोड़ था। यही नहीं, ‘फुकरे’ का लाइफटाइम कलेक्शन भी इस मूवी ने पार कर दिया है और अब फिल्म एक और कीर्तिमान बनाने की ओर चल पड़ी है।

इस हफ्ते कमा ले जाएगी 100 करोड़!

2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का लाइफटाइम कलेक्शन 36.50 करोड़ था। ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ के करीब पहुंचने वाली ‘फुकरे 3’ जल्द ही ‘फुकरे रिटर्न्स’ का भी लाइफटाइम कलेक्शन पार कर जाएगी, जो कि 77.99 करोड़ था।

वहीं, ऋचा चड्ढा ने शेयर किया है कि ‘फुकरे 3’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।

यह बात गौर करने वाली है कि जिस रफ्तार से ‘फुकरे 3’ आगे बढ़ रही है, यह तब है कि जब अली फजल फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कंटेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ‘फुकरे 3’ को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha)

ये भी पढ़ें :

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी के साथ नई Photos हो रही वायरल ,देखे Photos

42 की उम्र में Shweta Tiwari ने स्विमिंग पूल में दिखाई हॉट अदाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं PICS

Related articles