fbpx

Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: बॉक्स आफिस पर छाई ‘फुकरे 3’, आते ही बजाया ‘जवान’ का बैंड, की इतनी कमाई

admin
admin
5 Min Read

Fukrey 3 Box Office Collection Day 2:

मृगदीप सिंह लांबा के डायरेक्शन में बनी फुकरे 3 कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। मूवी द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2 के साथ रिलीज हुई है। इतने बड़े बॉक्स ऑफिस फ्लैश के बावजूद फिल्म अपना दमखम दिखा पाने में कामयाब रही।

फुकरे 3 ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई की।

बॉलीवुड की फेमस फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी ‘फुकरे 3’ गुरुवार 28 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उम्मीद थी कि यह मूवी पहले दो पार्ट्स की तरह ही लोगों का एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ओपनिंग डे का आंकड़ा देखें, तो हुआ भी ऐसा ही। फिल्म ने 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया और अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

लोगों को पसंद आ रही Fukrey 3 की कहानी

ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह को लीड स्टार कास्ट में लेते हुए बनी फिल्म की कहानी ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करती नजर आ रही है।

ऋचा चड्ढा के पॉलीटिशियन बनने के सपने को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। फुकरे 3 के सेकंड डे कलेक्शन ने शाह रुख खान की ‘जवान’ को मात दे दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Sharma (@fukravarun)

Fukrey 3 ने ‘जवान’ को दी मात!

के साथ ही विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रनोट की भी रिलीज हुई है। लेकिन फुकरे 3 ने इन फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई की है। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 16 करोड़ से ज्यादा हो गया है। सेकंड डे कलेक्शन में फुकरे 3 ने ‘जवान’ को उसके 23वें दिन के कलेक्शन में मात दी है।

जानें ‘जवान’ का कलेक्शन

शाह रुख खान की ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीने का वक्त बीतने वाला है। इतने दिनों तक रफ्तार से आगे बढ़ाने वाली इस फिल्म की कमाई अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है।

खासकर फुकरे 3 के रिलीज होने का असर मूवी के कलेक्शन पर दिख रहा है। शुरुआती हनुमान के मुताबिक, जवान ने 23वें दिन 5 करोड़ की कमाई की; है।

‘Fukrey 3’ ने की 8 करोड़ की कमाई

रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट के लीड रोल वाली ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ ने पहले दिन 8 करोड़ कमाए हैं। ये आज किसी भी फिल्म की ओर से किया गया सबसे ज्यादा कलेक्शन है।
पी वासु के डायरेक्शन में बनी ‘चंद्रमुखी 2’तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है। राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़, 50 लाख की ओपनिंग की है।
आज रिलीज हुई तीसरी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की कमाई कमजोर रही है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ पहले दिन 2 करोड़ ही कमा सकी है।

आइए जानते हैं कौन से फिल्में जवान को दे रही टक्कर

गुरुवार को सुबह के शोज में दर्शकों का रुझान ‘फुकरे 3’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ की ओर ज्‍यादा दिखा है। जबकि एडवांस बुकिंग के मामले में विवेक अग्‍न‍िहोत्री की ‘द वैक्‍सीन वॉर’ बुरी तरह पिछड़ी है। यह फिल्‍म पूरी तरह से स्‍पॉट बुकिंग के भरोसे थ‍िएटर्स में उतरी है।

फुकरे 3′ को मिलेगी बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत?

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘फुकरे 3’ का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कॉमेडी से भरपूर ‘फुकरे 3’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो पहले दिन ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है। इसकी कमाई पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8-10 करोड़ के बीच में कारोबार हो सकती है।
ये भी पढ़ें :

Inside video of ‘Raghneeti’ wedding:अपने दूल्हे राघव को देखकर छिपी परिणीति, बहन को दुल्हन बनते देख भाई इमोशनल

भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही है नेपाल की ये खूबसूरत एक्ट्रेस अपने बोल्ड फोटोज से फैंस को घायल कर रही है.

Share This Article