Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: बॉक्स आफिस पर छाई ‘फुकरे 3’, आते ही बजाया ‘जवान’ का बैंड, की इतनी कमाई
Fukrey 3 Box Office Collection Day 2:
मृगदीप सिंह लांबा के डायरेक्शन में बनी फुकरे 3 कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। मूवी द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2 के साथ रिलीज हुई है। इतने बड़े बॉक्स ऑफिस फ्लैश के बावजूद फिल्म अपना दमखम दिखा पाने में कामयाब रही।
फुकरे 3 ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी तगड़ी कमाई की।
बॉलीवुड की फेमस फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी ‘फुकरे 3’ गुरुवार 28 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उम्मीद थी कि यह मूवी पहले दो पार्ट्स की तरह ही लोगों का एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
ओपनिंग डे का आंकड़ा देखें, तो हुआ भी ऐसा ही। फिल्म ने 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया और अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
लोगों को पसंद आ रही Fukrey 3 की कहानी
ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह को लीड स्टार कास्ट में लेते हुए बनी फिल्म की कहानी ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करती नजर आ रही है।
ऋचा चड्ढा के पॉलीटिशियन बनने के सपने को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है। फुकरे 3 के सेकंड डे कलेक्शन ने शाह रुख खान की ‘जवान’ को मात दे दी है।
View this post on Instagram
Fukrey 3 ने ‘जवान’ को दी मात!
के साथ ही विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रनोट की भी रिलीज हुई है। लेकिन फुकरे 3 ने इन फिल्मों को बुरी तरह पछाड़ दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ की कमाई की है। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 16 करोड़ से ज्यादा हो गया है। सेकंड डे कलेक्शन में फुकरे 3 ने ‘जवान’ को उसके 23वें दिन के कलेक्शन में मात दी है।
जानें ‘जवान’ का कलेक्शन
शाह रुख खान की ‘जवान’ को रिलीज हुए एक महीने का वक्त बीतने वाला है। इतने दिनों तक रफ्तार से आगे बढ़ाने वाली इस फिल्म की कमाई अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
खासकर फुकरे 3 के रिलीज होने का असर मूवी के कलेक्शन पर दिख रहा है। शुरुआती हनुमान के मुताबिक, जवान ने 23वें दिन 5 करोड़ की कमाई की; है।