fbpx

रणवीर सिंह से दीपिका पादुकोण और सलमान खान तक, जानिए 8 बॉलीवुड स्टार्स के बेडरूम सीक्रेट्स

admin
admin
3 Min Read

करन जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करन 7’ में रणवीर सिंह ने अपनी सुहागरात के बारे में बात की। रणवीर ने कहा था कि वे अपनी सुहागरात पर काफी एक्साइटेड थे और काफी ऑन भी थे। रणवीर ने यह भी कहा था कि उन्होंने सेक्स लिस्ट भी बनाकर रखी थी। उन्होंने ना केवल सुहागरात पर सेक्स करने की बात कबूल की थी, बल्कि वैनिटी वैन में भी दीपिका के साथ यह एन्जॉय करने की बात मानी थी।

gdser

रणवीर सिंह की तरह ही दीपिका पादुकोण भी एक बातचीत में बेडरूम सीक्रेट शेयर कर चुकी हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि रणवीर सिंह के ब्यूटी सीक्रेट्स क्या हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा था, “रणवीर ज्यादा समय तक शॉवर लेते हैं, टॉयलेट में काफी देर तक रहते हैं। वे बेड पर भी काफी लंबा वक्त लेते हैं।”

मलाइका अरोड़ा एक बातचीत के दौरान अपने बेडरूम सीक्रेट्स शेयर कर चुकी हैं। दरअसल, नेहा धूपिया के शो में एक्ट्रेस ने मलाइका से उनकी फेवरेट सेक्स पॉजिशन के बारे में पूछा था तो उन्होंने जवाब दिया था कि उन्हें टॉप पर होना पसंद है।

etsd

आलिया भट्ट ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वे लाइफ में बेहद सिंपल हैं। जब उनसे उनकी फेवरेट सेक्स पोजीशन के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था- मिशनरी।

ytd5

रणबीर कपूर ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें आलिया के साथ बेड शेयर करते समय बड़ा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा था, “होता क्या है कि जब वह सोती है तो तिरछे में मूव करने लगती है, जिससे बिस्तर छोटा पड़ जाता है।”

gftrd

प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में अपना बेडरूम सीक्रेट साझा किया था। उन्होंने कहा था, “यह वाकई गुस्सा दिलाने वाला है, लेकिन जब मैं जागती हूं तो निक मेरा चेहरा देखने पर जोर देते हैं। मैं कहती हूं रुको, मैं थोड़ा सा मस्कारा और मॉइस्चराइजर लगा लेती हूं।”

hdtr

सलमान खान ने एक बातचीत के दौरान ना केवल अपना, बल्कि शाहरुख़ खान के बेडरूम सीक्रेट का खुलासा भी किया था। सलमान खान ने अपने बारे में बताया था कि वे बेड की बजाय काउच पर सोना पसंद करते हैं और इसकी वजह उनका सिंगल होना है।

hgtfrd

सलमान ने शाहरुख़ खान का बेडरूम सीक्रेट बताया था और कहा था कि वे बहुत ज्यादा खर्राटे लेते हैं।

hgty 1

Share This Article