Manoj Bajpayee से लेकर SRK तक ये सितारे दिखा चुके हैं डॉन बन अपना भौकाल, फिल्में हैं यहां मौजूद
Actors Play The Don Roll: मनोज बाजपेयी से लेकर शाहरुख खान तक ये टॉप एक्टर्स फिल्मी पर्दे पर डॉन का रोल कर धमाल मचा चुके हैं. आप भी इनकी फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं.
Manoj Bajpayee To SRK And Others Actors Play The Don Roll: बहुत से ऐसे व्यूअर्स होते हैं, जिन्हें अपने पसंदीदा कलाकार को ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ के रोल में देखना काफी भाता है. फैंस की चाह को देखते हुए फिल्मी पर्दे पर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक ये टॉप एक्टर्स (Top Actors) ‘डॉन (Don)’ का रोल कर दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) कर चुके हैं. व्यूअर्स इनकी मूवीज को ओटीटी (OTT) पर एंजॉय कर सकते हैं.
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही जबरदस्त एक्टर हैं. मनोज को बॉलीवुड में उनकी मूवी ‘सत्या’ से पहचान मिली. इस शानदार फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल कर धमाल मचा दिया था. व्यूअर्स इस मूवी को सोनीलिव पर देख सकते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
अमिताभ बच्चन आज भी पूरी तरह से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. अमिताभ अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन रोल निभा चुके हैं. इसी के साथ बिग बी ने साल 1978 में आई अपनी मूवी ‘डॉन’ में ‘डॉन’ का रोल कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस मूवी का जी5 पर मजा लिया जा सकता है.