दोस्तों रिश्तेदारों ने कहा पिता के साथ तुम भी रिक्सा चलाओ पढ़ाई तुम्हारे बस की बात नहीं, IAS अफसर बनकर उन लोगों के मुंह पर जड़ा थप्पड़
दोस्तों एक कहावत है की अगर आपके मन में कुछ पाने की जूनून हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको सफलता हाशिल करने से नहीं रोक सकती है. आज की कहानी भी कुछ ऐसी है दरअसल आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है एक ऐसे आईएएस(IAS) अधिकारी के बारे में जिनके पिता रिक्सा चलाते थे.
वाराणसी के है गोविन्द:दोस्तों हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उसका नाम गोविन्द जायसवाल है गोविन्द मूल रूप से उत्तरप्रदेश के वाराणसी के रहने वाले है. गोविन्द का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था गोवोंग का बचपन आर्थिक तंगी से होकर गुजरा लेकिन गोविन्द अपने पढाई के प्रति हमेशा जागरूक रहते थे.
Pages: 1 2