सोशल मीडिया पर लीक हो गई Ram Charan-Upasana Kamineni की बेटी की पहली तस्वीर !!
Ram Charan-Upasana Kamineni’s daughter fist pic goes viral: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उपासना कमिनेनी (Upasana Kamineni) टॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल हैं। बीते दिनों ही इस स्टार कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया है। फिल्म स्टार के लिए ये मौका किसी बड़े जश्न से कम नहीं हैं। इसकी वजह ये है कि सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी ने शादी के पूरे 11 साल बाद अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। यही वजह है कि राम चरण और उपासना कमिनेनी की बेटी के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई। इसके बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी, चिरंजीवी अपने पूरे परिवार संग अस्पताल पहुंचे थे।
It’s a mega celebration with all the dear ones from Tollywood for the mega couple @AlwaysRamCharan & @upasanakonidela as they welcome the #MegaPrincess ❤️❤️#RamCharan #Upasana #GlobalStarRamCharan #GameChanger pic.twitter.com/gvjotCeZux
— SivaCherry (@sivacherry9) June 20, 2023
इस बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूली बॉर्न बेबी की तस्वीर जमकर वायरल होनी शुरू हो गई। दावा किया जा रहा था कि ये सुपरस्टार राम चरण और उपासना कमिनेनी की बेटी की पहली तस्वीर है। जिसे लेकर इंस्टाग्राम, ट्विटर पर खासा बज रहा। इस तस्वीर को लोग मेगा प्रिंसेस हैशटैग के साथ खूब सर्कुलेट कर रहे थे। यहां देखें वायरल हुई राम चरण की बेटी की कथित तस्वीर।
Pics circulating in social media are not the pics of #MegaPrincess
— SivaCherry (@sivacherry9) June 20, 2023
इस तस्वीर के वायरल होते ही सुपरस्टार राम चरण के मैनेजर शिवा चैरी ने एक ट्वीट कर इस खबर का खंडन कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वायरल हो रही तस्वीर मेगा प्रिंसेस की नहीं है। शिवा चैरी के इस ट्वीट के बाद ही इन खबरों पर ब्रेक लग सका। शिवा चैरी का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।
पैरेंट्स ड्यूटी में बिजी हैं राम चरण और उपासना कमिनेनी
फिल्म स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी फिलहाल नए मम्मी-पापा बनने की ड्यूटी निभा रहे हैं। दोनों सितारे अभी अस्पताल में ही हैं। जहां फिल्मी सितारों का उनसे मुलाकात के लिए तांता लगा हुआ है। राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी ने अपनी ही हॉस्पिटल चेन अपोलो हैदराबाद में अपनी बेटी को जन्म दिया है। अभी ये साफ नहीं है कि राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी की नॉर्मल डिलिवरी है या फिर सी-सेक्शन। राम चरण के पापा और साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी पोती बेहद शुभ मुहूर्त में हुई है। इस वक्त पूरा परिवार खुश है।