पहले मर्द से बनी औरत, फिर बन गई ‘बार्बी डॉल’… इस हसीना ने खुद पर फूंके 10 करोड़, फिर भी नहीं है खुश
आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि जेसिका पहले लड़का हुआ करती थीं यानी उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराकर मेल से फीमेल करा लिया है.
Human Barbie Jessica Alves: दुनिया की नजरों में आने और सुंदर दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. महिला और पुरुष दोनों ही खूबसूरत दिखने की होड़ में शामिल हैं. अब ब्राजील की रहने वाली जेसिका अल्वेस को ही देख लीजिए, जिन्होंने बार्बी डॉल जैसी खूबसूरती पाने के लिए अब तक एक मिलियन पाउंड (10 करोड़ रुपये) से ज्यादा पैसे खर्च कर डाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, मनचाहा शरीर और चेहरा पाने के लिए जेसिका अब तक 100 से ज्यादा कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवा चुकी हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका अपने शरीर के लगभग-लगभग 100 प्रतिशत हिस्से की सर्जरी करा चुकी हैं. उनके शरीर का एक भी ऐसा हिस्सा बाकी नहीं रह गया है, जो सर्जरी से न गुजरा हो. यही वजह है कि जेसिका अब एक डॉल जैसी लगती हैं. आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि जेसिका पहले लड़का हुआ करती थीं यानी उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराकर मेल से फीमेल करा लिया है. जेसिका का पहले रोड्रिगो नाम हुआ करता था, लेकिन जब उन्होंने अपना जेंडर चेंज किया तब नाम भी बदलकर जेसिका रख लिया.