fbpx

पहले मर्द से बनी औरत, फिर बन गई ‘बार्बी डॉल’… इस हसीना ने खुद पर फूंके 10 करोड़, फिर भी नहीं है खुश

admin
admin
3 Min Read

आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि जेसिका पहले लड़का हुआ करती थीं यानी उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराकर मेल से फीमेल करा लिया है.

Human Barbie Jessica Alves: दुनिया की नजरों में आने और सुंदर दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. महिला और पुरुष दोनों ही खूबसूरत दिखने की होड़ में शामिल हैं. अब ब्राजील की रहने वाली जेसिका अल्वेस को ही देख लीजिए, जिन्होंने बार्बी डॉल जैसी खूबसूरती पाने के लिए अब तक एक मिलियन पाउंड (10 करोड़ रुपये) से ज्यादा पैसे खर्च कर डाले हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, मनचाहा शरीर और चेहरा पाने के लिए जेसिका अब तक 100 से ज्यादा कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवा चुकी हैं.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका अपने शरीर के लगभग-लगभग 100 प्रतिशत हिस्से की सर्जरी करा चुकी हैं. उनके शरीर का एक भी ऐसा हिस्सा बाकी नहीं रह गया है, जो सर्जरी से न गुजरा हो. यही वजह है कि जेसिका अब एक डॉल जैसी लगती हैं. आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि जेसिका पहले लड़का हुआ करती थीं यानी उन्होंने अपना जेंडर चेंज कराकर मेल से फीमेल करा लिया है. जेसिका का पहले रोड्रिगो नाम हुआ करता था, लेकिन जब उन्होंने अपना जेंडर चेंज किया तब नाम भी बदलकर जेसिका रख लिया.

कराईं 100 से ज्यादा सर्जरी
रोड्रिगो से ह्यूमन बार्बी बनीं जेसिका एक ब्राजीलियाई-ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी हैं. उनका जन्म ब्राजील में हुआ था. जबकि 19 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए उन्होंने लंदन का रुख किया था. जेसिका अब 39 साल की है. उन्होंने अपनी पहली सर्जरी 19 साल की उम्र में करवाई थी. उन्हें ह्यूमन बार्बी बनना था, इसलिए वो लगातार सर्जरी करवा ही चली गईं. जेसिका की कॉस्मेटिक सर्जरी की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें नोज़ जॉब, कॉफ शेपिंग, हिप शेंपिग, ब्रेस्ट इंप्लांट सहित 100 से ज्यादा सर्जरी शामिल हैं.

ह्यूमन बार्बी बनने का पूरा हुआ सपना
इतनी सारी कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद अब जेसिका पूरी तरह से एक महिला बन चुकी है. उनका ह्यूमन बार्बी बनने का सपना भी पूरा हो गया. जेसिका ने बार्बी पोज़ में कई सारे फोटोशूट भी करवाएं हैं. वो अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

Share This Article