इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं जबकि बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है. राखी सावंत ने भी एक बार बयान में कहा था कि साउथ के स्टार अपनी फैमिली का बहुत ज्यादा ख्याल रखते हैं. वे अपनी वाइप की कद्र करते हैं और उन्हें हमेशा खुश रखते हैं. वहीं बॉलीवुड के कुछ स्टार्स घर में बीबी रहते हुए भी बाहर मुंह मारते हैं. हालांकि, आपको बता दें कि दक्षिण सिनेमा में भी कुछ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर आई है. यहां हम आपको साउथ के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जो शादीशुदा रहते हुए भी दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में रहे और ये लिस्ट आपको हैरान कर देगी.
प्रभु देवा और उनकी पत्नी रामलथ ने 2010 में शादी के 16 साल बाद अलग होने का फैसला किया. रामलथ ने अपने पति की लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपने तलाक के लिए नयनतारा को दोषी ठहराया, जिनके साथ प्रभुदेवा का अफेयर था. नयनतारा और प्रभु देवा ने करीब साढ़े तीन साल तक डेट किया. जून 2009 में, ऐसी अफवाहें थीं कि नयनतारा और प्रभु देवा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन वाइफ के हंगामा करने के बाद दोनों अलग हो गए.
अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी शादीशुदा होते हुए भी अभिनेत्री तब्बू के साथ जुड़े थे, जबकि उनकी शादी अमाला से हुई थी. दोनों के बीच काफी नजदीकियां थी और कई दफा तब्बू नागार्जुन के घर भी आया करती थीं. हालांकि, बाद में अभिनेत्री समझदारी के साथ अलग हो गईं. लेकिन इनके बीच की दोस्ती अब भी बरकरार है.
कमल अपनी गर्लफ्रेंड सारिका के साथ 16 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. सारिका के रहते हुए भी अभिनेता का गौतमी से संबंध था. इसी वजह से सारिका ने कमल हासन से अलग होने का फैसला किया. बाद में अभिनेता गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे और 2016 में उनसे भी रिश्ता तोड़ दिया.
सिंगर कुमार शानू ने साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री से मुलाकात की. कुमार शानू पहले से ही रीता भट्टाचार्य से शादी कर चुके थे और उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ अपने पति के अफेयर की पुष्टि की थी.
फिल्म ‘3’ की शूटिंग के दौरान धनुष की पत्नी ऐश्वर्या को लगा कि उनके पति का अपनी को-स्टार श्रुति हसन के साथ कथित तौर पर अफेयर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रुति और धनुष दोनों ही फिल्म में अपने रोमांटिक सीन से एक दूसरे के क्लोज आ गए थे. हालांकि, धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने कभी भी अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात नहीं की और इसे सीक्रेट ही रखा. पिछले साल ही इनके तलाक की खबरें भी आई थीं लेकिन बाद में इसे होल्ड कर दिया गया. ये नाम फैंस को हैरान करने वाला है क्योंकि रांझणा स्टार की इमेज फैंस की नजरों में साफ सुथरी है.