फिल्मी अंदाज भारती ने पति हर्ष लिम्बाचिया संग करवाया फोटोशूट, एक-दूजे की आंखो में खोया दिखा कपल

‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती हैं। भारती कभी अपने लाडले गोला तो कभी पति हर्ष लिंबाचिया संग तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल बना देती हैं।
हाल ही में भारती ने पति हर्ष संग रोमांटिक फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट में कपल एकदम फिल्मी और बेहद क्यूट लग रहा है। शेयर की तस्वीरों में भारती का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो भारती ब्लैक शिमर ड्रेस में नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, कजरारे नैन, चैरी लिपस्टिक से कंप्लीट किया। वहीं हर्ष व्हाइट टक्सिडो में हैंडसम लग रहे हैं।
लेटेस्ट तस्वीरों में भारती और हर्ष एक-दूसरे की आंखों में डूबे हुए दिख रहे हैं। फोटोशूट के दौरान हर्ष ने टोटल फिल्मी अंदाज में भारती का हाथ पकड़े पोज दिए हैं। तस्वीरों में भारती हर्ष को पीछे से गले लगाती दिख रही हैं तो कभी उनसे छिपती हुई। कपल के बीच की बॉन्डिंग भी जबरदस्त है।