बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रितेश देशमुख की मोस्ट अवेडेट मराठी फिल्म ‘वेड’ सिनेमाघरों मेंन सिर्फ आ गई है बल्कि जमकर धूम मचा रही है। इस फिल्म में रितेश देशमुख ने बतौर एक्टर और डायरेक्टर शानदार काम किया है। इस समय हर कोई रितेश की ‘वेद’ की तारीफ करते नहीं थक रहा है। आलम ये है कि मराठी फिल्म ‘वेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के कई नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। आइए जानते हैं कि रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की ‘वेड’ के ओपनिंग वीकेंड पर कितनी कमाई की और अब तक इस फिल्म को कितने पैसे मिल चुके हैं।
ओपनिंग वीकेंड पर दिखा ‘वेड’ का जलवा
आपको बता दें कि ‘वेड’ की कमाई का आंकड़ा हर दिन तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऑडियंस भी ‘वेड’ की तारीफ करते नहीं थक रही और तमाम फिल्म क्रिटिक्स रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेड’ को पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। कारण है कि असल जिन्दगी में पति-पत्नी की भूमिका में नजर आने वाले रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इस फिल्म में भी इसी भूमिका में नजर आ रहे है. यह जोड़ी फिल्म ‘वेड’ में हर किसी का दिल जीत रही है। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मराठी फिल्म ‘वेड’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आकड़ों की जानकारी दी है।
2022 ends with a BANG 🔥🔥🔥… #Marathi film #Ved – which marks the directorial debut of #RiteishDeshmukh – takes a SOLID START on Day 1 and witnesses REMARKABLE GROWTH on Day 2 and 3… Fri 2.25 cr, Sat 3.25 cr, Sun 4.50 cr. Total: ₹ 10 cr. pic.twitter.com/qJLDx4MHBc
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2023
तरण के बताये आंकड़ों की जानकारी के अनुसार इस मराठी मूवी ‘वेड’ के लिए ओपनिंग वीकेंड काफी शानदार गुजरा है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के हैरान किया है। एक मराठी फिल्म के लिए पहले तीन दिन इस तरह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक रिकॉर्ड ही है।
इतनी हुए मराठी फिल्म ‘वेड’ की कमाई
गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले दिन इस फिल्म ने 2.25 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 4.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है। शनिवार के मुकाबले ‘वेद’ की कमाई के ग्राफ में संडे को काफी उछाल देखने को मिला है।