fbpx

Fighter’s New Poster Out:रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर का नया पोस्टर हुआ रिलीज, डायरेक्टर ने रिलीज होने की तारीख बताई

admin
admin
6 Min Read

Fighter New Poster :

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जल्द डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। मंगलवार को डायरेक्टर ने नया पोस्टर शेयर कर बताया है कि ये फिल्म कब आ रही हैं।

पर्दे पर दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं। हाल ही मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था। वहीं मंगलवार को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने नया पोस्टर शेयर कर बताया है कि ये फिल्म कब आ रही हैं।

Fighter का नया पोस्टर

जाने-माने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में 100 डेज टू फाइटर और कैप्शन में लिखा- Fighter 100 दिन में आ रही है। फाइटर साल 2024 में जनवरी में थिएटर्स में रिलीज की तैयारी कर रही है।

पोस्टर और फिल्म की रिलीज जानकारी को लेकर देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसे लॉन्च करने का इंतजार है। यह महाकाव्य और अविश्वसनीय होगा।

दूसरे ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का कारोबार करेगी। तीसरे ने लिखा- टीजर कब आएगा सर? देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth Anand (@s1danand)

ये स्टार्स आएंगे नजर

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा करण सिंह ग्रोवर और तलत अजीज भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

ये फिल्म एरियल एक्शन से है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार है।

Fighter Motion Poster:

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) साथ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस कबसे इंतजार कर रहे थे.

अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. दीपिका और ऋतिक साथ में फिल्म Fighter में नजर आने वाले हैं. आज इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.

जिसमें ऋतिक, दीपिका और अनिल तीनों इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं. दीपिका ने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर किया है.

सस्पेंस और उत्साह के बढ़ने के साथ, भारतीय सिनेमाघर अपने आप को ‘फाइटर’ के रिलीज के लिए तैयार कर रहे हैं, बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है.

ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के साथ, ‘फाइटर’ के पहले मोशन पोस्टर से पर्दा उठाते हुए अपने पंख फैला दिए हैं, जिसका टाइटल ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ है.

सावधानी से तैयार किया गया यह टीज़र देशभक्ति के उत्साह से गूंजता है, जो राष्ट्र के स्मरणोत्सव की भावनाओं के साथ सहजता से मेल खाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

पहले ही शानदार टाइटल वाले पोस्टर से दर्शकों की कल्पना को नई उड़ान देने के बाद, निर्माताओं ने अब पहले मोशन पोस्टर का खुलासा किया है, जिसमें लीड स्टार कास्ट को देखा जा सकता है, खास बात यह है कि महत्वपूर्ण अवसर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ मेल खाता है.

यह पोस्टर एक सारांश में एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर की झलक दिखाता है, साथ ही यह पूरी तरह से देशभक्ति और भावनाओं को प्रोत्साहित करता है. इसकी खास बात यह भी है कि मोशन पोस्टर में ‘वन्दे मातरम्’ का एक नया रूप है, जो हर भारतीय के दिल को छू लेगा.

निर्माताओं ने ‘फाइटर’ को बड़े-स्क्रीन के सिनेमाई अनुभव के लिए डिज़ाइन किया है. इसे कई असल जगहों पर शूट किया गया है और ग्लोबल स्क्रीन के लिए पहले कभी न देखे गए सीन्स को हासिल करने के लिए लेटेस्ट सिनेमाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

वहीं, फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं और वॉर और पठान की जबरदस्त सफलता के बाद सिद्धार्थ आनंद की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

यह फिल्म असल में सबसे अच्छी प्रतिभा, टेक्नोलॉजी और कहानी कहने की कला को एक साथ आने को परिभाषित करती है.

मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘Fighter‘ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें :

मलाइका अरोड़ा की पैंट देख चकराया लोगों का सिर, देर रात निकलीं थी बाहर

प्यार के लिए घर-परिवार छोड़ इन सितारों ने भागकर की शादी, आज खुशी-खुशी बिता रहे हैं जीवन

Share This Article